बूंदी. जिले में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. जिसमें 12 से ज्यादा लोग घायल हुए है. जिनमें से कुछ घायलों को इंदरगढ़ अस्पताल में भर्ती करवाया गया. तो कुछ घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. जहां उनका उपचार किया जा रहा है.
घटना करवर थाना इलाके के देवपुरा गांव की है. जहां जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों आपस में भिड़ गए. जिसमें 12 से अधिक लोग लहूलुहान हो गए. बताया जा रहा है कि पूरा विवाद जमीन का मालिकाना हक जताने को लेकर हुआ. फिलहाल करवर थाना पुलिस ने दोनों पक्ष की ओर से क्रॉस केस दर्ज कर लिया है. वहीं मामले की जांच भी शुरू कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला जानिए...
दरअसल, करवर थाना इलाके के देवपुरा गांव में जमीनी विवाद को लेकर पिछले कई सालों से विवाद चल रहा था. दोनों पक्ष अपना-अपना मालिकाना हक जताकर आपसी कहासुनी कर लेते थे. लेकिन, शनिवार को जैसे आपसी कहासुनी हुई. तो दोनों पक्ष की ओर से विवाद बढ़ गया. इस दौरान कहासुनी खूनी संघर्ष में तब्दील हो गई. जिसमें दो समाज के लोग एक-दूसरे पर जमकर लाठी डंडे बरसाने लगे. इस खूनी संघर्ष में 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए. जहां सभी घायलों का इंदरगढ़ और जिला अस्पताल बूंदी में इलाज जारी है. मौके पर पहुंची करवर थाना पुलिस तो जिला अस्पताल कोतवाली थाना पुलिस पहुंची. जिसने घायलों के बयान लिए और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बूंदी में जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष मामला करवर थाने का होने के चलते अब करवर थाना अधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. आखिर जमीन का विवाद क्या था और क्यों जमीन विवाद को लेकर यह खूनी संघर्ष हुआ इन पहलुओं पर जांच कर रहे है.
दलित नेता ने दी आंदोलन की धमकी
वहीं इस मामले में दलित समाज के नेता भी सामने आए है. उनका कहना है कि लगातार बूंदी जिले में दलित समाज के लोगों पर अत्याचार हो रहे हैं. लेकिन, दलित समाज अब चुप नहीं बैठेगा. उन्होंने जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है और कहा कि अगर जल्द आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो दलित समाज सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगा.