राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

हे जादूगर, कैसा तेरा जादू रे, जनता त्रस्त, अपराधी मस्त और सरकार अस्त-व्यस्त: सतीश पूनिया

राजस्थान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर ट्वीट कर निशाना साधा है. उन्होंने सीएम गहलोत पर हमला बोलते हुए लिखा है कि प्रदेश की जनता त्रस्त है, अपराधी मस्त हैं और सरकार अस्त-व्यस्त है.

jaipur news, satish punia target gehlot
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने सीएम गहलोत पर साधा निशाना

By

Published : Sep 20, 2020, 1:40 AM IST

जयपुर. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनिया ने ट्वीट कर प्रदेश की बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था, बजरी माफियाओं की गुंडागर्दी एवं अन्य बढ़ते अपराधों को लेकर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट किया है कि, “हे जादूगर, कैसा तेरा जादू रे, जनता त्रस्त, अपराधी मस्त और सरकार अस्त-व्यस्त, माफिया राज ने प्रदेश में हाहाकार मचा रखा है, बजरी माफिया, ड्रग माफिया, ब्याज माफिया अन्य सभी तरीके के अपराध राजस्थान में चरम पर हैं, क्या ऐसा ही प्रदेश हमने हमारे अपनों एवं बच्चों के लिए चाहा था.”

पूनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश की कानून व्यवस्था की पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा तो करते हैं, लेकिन कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने में विफल साबित हो रहे हैं.

वर्चुअल काॅन्फ्रेंस के लिए वीडियो संदेश से आमंत्रण

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे ‘सेवा सप्ताह’ कार्यक्रम के अंतर्गत 20 सितंबर को शाम 5 बजे वर्चुअल काॅन्फ्रेंस में नरेन्द्र मोदी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर मुख्य वक्ता स्वामी संवित सोमगिरि महाराज एवं सेवानिवृत्त ले. जनरल विशम्भर सिंह अपने विचार रखेंगे. इस वर्चुअल काॅन्फ्रेंस के पोस्टर का भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने विमोचन किया.

पढ़ें-कृषि को लेकर केंद्र सरकार के तीनों अध्यादेशों के खिलाफ राजस्थान कांग्रेस करेगी आंदोलन

पूनिया ने इस वर्चुअल काॅन्फ्रेंस से जुड़ने के लिए आमजन एवं पार्टी कार्यकर्ताओं को वीडियो संदेश के माध्यम से आमंत्रण दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि 20 सितंबर को शाम 5 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर मुख्य वक्ता स्वामी संवित सोमगिरि महाराज एवं सेवानिवृत्त ले. जनरल विशम्भर सिंह अपने विचार रखेंगे.

गौरतलब है कि पूनिया का यह वीडियो संदेश भाजपा राजस्थान के फेसबुक एवं ट्विटर पेज पर जारी किया गया है. भाजपा राजस्थान के अधिकृत सोशल मीडिया अकाउंट से वर्चुअल काॅन्फ्रेंस को लाइव किया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details