बीकानेर. किसानों को फसल बीमा योजना का पूरा लाभ नहीं मिलने और गिरदावरी सही ढंग से नहीं होने सहित अन्य मांगों को लेकर बीकानेर भाजपा नेताओं ने देहात जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. जिले में किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर सरकार की ओर से ध्यान नहीं देने को लेकर भाजपा ने सवाल उठाए हैं. देहात भाजपा अध्यक्ष और नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई के नेतृत्व में भाजपा नेताओं ने जिला कलेक्टर से मुलाकात कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
देहात भाजपा अध्यक्ष और नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने बताया कि फसल बीमा कंपनी की ओर से किसानों को मुआवजा नहीं दिया जा रहा है. हालांकि, केंद्र सरकार ने इस मामले में दखल दिया है. लेकिन कई किसानों को इसके बाद भी मुआवजा नहीं मिला है.