राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

बीकानेर: किसानों को मुआवजा देने की मांग को लेकर भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन - demanding compensation for farmers in bikaner

बीकानेर में भाजपा नेताओं ने किसानों को फसल बीमा योजना का मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने अधिकारियों पर आरोप लगाया कि अकाल की स्थिति होने पर वे इसे सुकाल बताने में लगे हैं.

फसल बीमा योजना, बीकानेर न्यूज, bikaner news, BJP leaders

By

Published : Nov 1, 2019, 7:54 AM IST

बीकानेर. किसानों को फसल बीमा योजना का पूरा लाभ नहीं मिलने और गिरदावरी सही ढंग से नहीं होने सहित अन्य मांगों को लेकर बीकानेर भाजपा नेताओं ने देहात जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. जिले में किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर सरकार की ओर से ध्यान नहीं देने को लेकर भाजपा ने सवाल उठाए हैं. देहात भाजपा अध्यक्ष और नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई के नेतृत्व में भाजपा नेताओं ने जिला कलेक्टर से मुलाकात कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.

बीकानेर में भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

देहात भाजपा अध्यक्ष और नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने बताया कि फसल बीमा कंपनी की ओर से किसानों को मुआवजा नहीं दिया जा रहा है. हालांकि, केंद्र सरकार ने इस मामले में दखल दिया है. लेकिन कई किसानों को इसके बाद भी मुआवजा नहीं मिला है.

यह भी पढ़ें. निकाय चुनाव तैयारी : बीजेपी के बाद में आएगी कांग्रेस की पहली सूची, अभी तक मंथन का ही दौर जारी

वहीं अकाल की स्थिति में हो रही गिरदावरी उस ढंग से नहीं हो रही है. साथ ही समर्थन मूल्य पर खरीद होने वाली जिंसों की सीमा 25 क्विंटल रखी गई है. उसे भी बढ़ाने की मांग की गई है. विधायक ने आरोप लगाया कि मानसून की तीन-चार बार हुई बारिश के बावजूद भी फसल के लिए जरूरी आखिरी बारिश नहीं होने के चलते कई जगह पर अकाल की स्थिति बन गई है. लेकिन अधिकारी उसको अकाल नहीं बताकर सुकाल बताने में लगे हुए हैं. जिससे किसानों को नुकसान हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details