जयपुर.प्रदेश में कोरोना का संक्रमण फैल रहा है. कोरोना संकट के दौर में आमजन को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. कोरोना काल में भारतीय जनता पार्टी की ओर से सेवा ही संगठन अभियान चलाया जा रहा है. सेवा ही संगठन अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी की ओर से गरीब, बेसहारा और जरूरतमंद लोगों की सहायता की जा रही है. भारतीय जनता पार्टी की ओर से राजधानी जयपुर में कोरोना से संक्रमित जरूरतमंद मरीजों की भी सहायता की जा रही है.
बीजेपी की ओर से राजधानी जयपुर में कोरोना से संक्रमण जरूरतमंद मरीजों को कोरोना सुरक्षा किट वितरित किये गए हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया, सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी, पूर्व महापौर, जयपुर शहर भाजपा जिला अध्यक्ष राघव शर्मा और नगर निगम चेयरमैन अभय पुरोहित की मौजूदगी में मानसरोवर इलाके में निशुल्क कोरोना किट वितरण कार्य शुरू किया गया है.
यह भी पढ़ें-कोरोना महामारी ने बिगाड़ी हवाई यात्रा की सेहत, जयपुर से 10 फ्लाइट रद्द
अभियान के तहत कोरोना संक्रमित मरीजों को कोरोना सुरक्षा किट निशुल्क वितरित किए जा रहे हैं. कोरोना सुरक्षा किट में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, स्टीम वेपोराइजर, थर्मामीटर, मास्क, सैनिटाइजर समेत अन्य जरूरी सामग्री शामिल है. इसके साथ ही अपील की गई है कि कोरोना से संक्रमित पीड़ित परिवार नगर निगम चेयरमैन और वार्ड नंबर 84 पार्षद अभय पुरोहित से व्यक्तिगत रूप से संपर्क करके सुरक्षा किट प्राप्त कर सकते हैं. उपयोग लेने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाएगा और किसी प्रकार की कोई फोटो भी नहीं खींची जाएगी. कोरोना मरीज स्वास्थ्य हो जाने पर आवश्यक रूप से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीमीटर और वेपोराइजर वापस करना होगा. कोरोना सुरक्षा किट प्राप्त करने के लिए कोरोना से संक्रमित रोगी की रिपोर्ट, आधार कार्ड की छायाप्रति और किट प्राप्त करने वाले परिवार को अपने आधार कार्ड की छाया प्रति और मोबाइल नंबर आवश्यक रूप से देने होंगे.