राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

झुंझुनूं से जीत के बाद ETV भारत पर भाजपा के नरेंद्र खीचड़ ने दी पहली प्रतिक्रिया, सुनिए क्या कहा - भाजपा

आजादी के बाद से कांग्रेस के गढ़ माना जाने वाले झुंझुनू में बीजेपी की दूसरी बार एंट्री हो हुई है. यहां लोकसभा चुनाव में बीजेपी की यह दूसरी जीत है.

ETV भारत पर भाजपा के नरेंद्र खीचड़ की पहली प्रतिक्रिया

By

Published : May 23, 2019, 5:38 PM IST

झुंझुनूं.आजादी के बाद से कांग्रेस के गढ़ माना जाने वाले झुंझुनूं में बीजेपी की दूसरी बार एंट्री हुई है. यहां लोकसभा चुनाव में बीजेपी की यह दूसरी जीत है. बीजेपी प्रत्याशी नरेंद्र कुमार खीचड़ ने भारी मतों से जीत दर्ज की है.

ETV भारत पर भाजपा के नरेंद्र खीचड़ की पहली प्रतिक्रिया

दरअसल मतगणना के शुरुआती चरण में ही खीचड़ ने शुरुआत से ही बढ़त बना ली थी. कांग्रेस प्रत्याशी श्रवण कुमार लगातार पिछड़ते गए. खीचड़ की एक बार लीड कम जरूर हुई लेकिन वे नहीं हुए. जीत के बाद नरेंद्र खीचड़ ईटीवी से मुखातिब हुई. इस दौरान उन्होंने कहा कि जब केंद्र में नरेंद्र मोदी और झुंझुनू में नरेंद्र खीचड़ हैं तो निश्चित ही झुंझुनू में जमकर विकास होगा. खींचड़ जीत के बाद भी नरेंद्र मोदी का ही नाम ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूरे देश में मोदी लहर थी. इसलिए ही उनकी भी जीत दर्ज हुई है. नरेंद्र कुमार ने अपने पूरे चुनाव कैंपेन के दौरान भी नरेंद्र मोदी का ही नाम लेते हुए कहा कि झुंझुनू से उन्हें जीता कर मोदी जी के हाथ मजबूत करने हैं.

मतगणना के दौरान जब लगातार श्रवण कुमार पिछड़ने लगे और जब उन्हें 50 हजार से भी ज्यादा मतों से पिछड़ने की सूचना मिली तो वे मतगणना स्थल से रवाना हो गए. वे सुबह 11:30 बजे ही मतगणना स्थल से निकल चुके थे. गौरतलब है कि तत्कालीन सांसद संतोष अहलावत का टिकट काटने के बाद मंडावा विधायक नरेंद्र खीचड़ को झुंझुनू लोकसभा सीट के लिए भाजपा ने प्रत्याशी बनाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details