देवगढ़ (राजसमंद).तहसील के लसानी ग्राम पंचायत के मुख्य चौराहा पर स्थित शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी राणा कुंभा मंडल देवगढ़ की मंडल कार्यसमिति की बैठक पूर्व विधायक मंगरा बोर्ड अध्यक्ष हरि सिंह रावत की मुख्य अतिथि में आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता राणा कुम्भा मंडल के अध्यक्ष किशन गुर्जर, विशिष्ट अतिथि देवगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष भाजपा जिला महामंत्री शोभालाल रेगर देवगढ़ पंचायत समिति उप प्रधान गेहरी लाल गुर्जर के सानिध्य में आयोजित हुई.
बैठक में पूर्व विधायक ने कहा कि पार्टी की विचारधारा से आगे बढ़ना है. बूथ लेवल कार्यकर्ताओं को साथ लेकर संगठन को और मजबूत करने पर चर्चा की गई. वहीं कार्यकारिणी विस्तार करने पर चर्चा की गई. आगामी 6 अप्रैल को भाजपा के स्थापना दिवस बड़े रूप से मनाने के लिए कार्यकर्ताओं को आह्वान किया गया है. संगठन को मजबूत करने के लिए हर महीने की 11 तारीख को हर शक्ति केंद्र पर बैठक सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया.