राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

भीलवाड़ा में महंत के प्रयास से गर्मी में लोगों को मिल रहा फ्री में ठंडा पानी - Mahant Babu Giri

शहर के संकट मोचन हनुमान मंदिर के महंत ने इस भीषण गर्मी में लोगों की प्यास बुझाने की बीड़ा उठाया है.

भीलवाड़ा में महंत के प्रयास से गर्मी में लोगों को मिल रहा फ्री में ठंडा पानी

By

Published : May 7, 2019, 3:22 AM IST

भीलवाड़ा. शहर के संकट मोचन हनुमान मंदिर के महंत बाबू गिरी की हर तरफ तारीफ हो रही है. क्योंकि उन्होंने इस तेज गर्मी में सूखे कंठों को तृप्त करने का बीड़ा उठाया है. महंत ने प्यास बुझाने की अनूठी पहल शुरू करते हुए शहर में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को पानी पिलाने की जिम्मे उठाया है.

वहीं महंत बाबू गिरी ने बताया कि, मैंने 10 साल पहले लोगों को शहर में प्यासे रहते देख मैंने यह बीड़ा उठाया. जो गांव से यात्री शहर में खरीददारी करने और अस्पताल में इलाज करने आते हैं. वो 20 रूपये में पानी की बोतल नहीं खरीद सकते है. इसी उद्देश्य को लेकर मैंने मंदिर से सौ पानी की ट्रॉलियां बनाई. जिसमें ठंडा पानी सुबह भरा जाता है और सुबह 8:00 बजे मंदिर से अस्पताल, रेलवे स्टेशन व शहर के प्रमुख पर खड़ी रहती है. इससे पानी पीकर लोग अपनी प्यास बुझाते है.

भीलवाड़ा में महंत के प्रयास से गर्मी में लोगों को मिल रहा फ्री में ठंडा पानी

वहीं उन्होंने बताया कि यह सिलसिला जिले के गंगापुर, शाहपुरा, जहाजपुर में भी ट्रॉली से जल पिलाया जाता है. साथ ही जो ट्रॉली को आदमी चलाता हैं और लोगों को पानी पिलाने वाले व्यक्ति को प्रतिदिन 200 मजदूरी दी जाती है. इसे लोगों को रोजगार के साथ ही बाहर से आए लोगों को प्यास के लिए दर दर नहीं भटकना पड़ता. वहीं इस निशुल्क ट्रॉली से पानी पीने आए लोगों ने बताया कि यह बहुत अच्छी पहल है. जो ग्रामीण या शहरी लोग पानी की बोतल खरीद नहीं सकते हैं, वो यहां अपनी प्यास बुझा रहे है. उनको आसानी से ठंडा पानी मिल जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details