भीलवाड़ा. जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों और मेडिकल विभाग के अधिकारियों की बैठक ली. कलेक्टर ने कोविड संक्रमण को रोकने के लिए किए गए प्रयासों, प्रभावी डोर-टू-डोर आईएलआई सर्वे, आगामी दिनों में लाॅकडाउन में संभावित छूट के मध्यनजर किये जाने वाले प्रयासों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई.
बैठक में राजस्व प्रकरणों सहित विभिन्न कल्याणकारी और फ्लैगशिप योजनाओं के प्रकरणों के लंबित प्रकरणों की समीक्षा भी की गई है, जहां कलेक्टर ने वीसी के माध्यम से सभी अधिकारियों को कोविड जांच के लिए सैंपलिंग ज्यादा से ज्यादा करने के निर्देश दिए. उन्होंने बेवजह घूमने वाले लोगों का चालान करने, कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए किये जा रहे आईएलआई सर्वे को प्रभावी रूप से करने तथा सर्वे का फॉलोअप करने को कहा. जिला कलेक्टर ने आमजन में कोविड जैसी महामारी से लड़ने के लिए सहायक रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए काढ़ा, गिलोय का सेवन करने और योगा, कसरत को अपनी दैनिक दिनचर्या को हिस्सा बनाने के लिए समस्त उपखण्ड अधिकारियों को प्रेरित करने को भी कहा.