देवगढ़ (राजसमंद). सूचना और तकनीकी मंत्रालय की संस्था सीएससी ई-गवर्नेंस और सामाजिक कार्यकर्ता भावना पालीवाल ने ग्रामीण क्षेत्रों में मेडिकल किट और मास्क बांटे हैं. गांवों को कोरोना मुक्त करने में भावना की पूरी टीम पिछले एक साल से जुटी हुई है. साथ ही खांसी, जुखाम, बुखार के मरीजों की शिकायत होने पर इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी जाती है.
देवगढ़ में भावना पालीवाल ने ग्रामीणों को बांटे मेडिकल किट और मास्क - सामाजिक कार्यकर्ता भावना पालीवाल
देवगढ़ में सामाजिक कार्यकर्ता भावना पालीवाल ने ग्रामीण क्षेत्रों में मेडिकल किट और मास्क बांटे हैं. इस काम में भावना पालीवाल की टीम पिछले एक साल से लगी हुई है.
देवगढ़ में भावना पालीवाल ने ग्रामीणों को बांटे मेडिकल किट और मास्क
यह भी पढ़ें-जयपुर में झाड़ियों में फेंकी मिली नवजात, जेके लोन अस्पताल में भर्ती
भावना पालीवाल ने अभी तक हॉस्पिटल में मरीजो के लिए सहायक उपकरण, चार हजार से अधिक मास्क, फेस शील्ड और मेडिकल किट बांटे हैं. साथ ही 80 से अधिक गांवों में जाकर टेलीमेडिसिन और डॉक्टरी परामर्श दी है.