राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

पाटीदार समाज के लोगों ने कुवैत में दिनार इकट्ठा कर पुलवामा हमले के शहीद परिवारों को दिए 4.65 लाख रुपए - राजस्थान

पाटीदार समाज के लोग बड़ी संख्या में कुवैत में काम करते हैं. जिन्होंने पुलवामा हमले के शहीद परिवारों के प्रति अपना फर्ज निभाते हुए उनके लिए 4.65 लाख रुपए की राशि भेजी है.

पुलवामा हमले के शहीद परिवारों को दिए 4.65 लाख रुपए

By

Published : May 21, 2019, 8:03 PM IST

बांसवाड़ा.भारतीय नागरिक दुनिया के किसी भी हिस्से में क्यों न रहते हों, लेकिन उनका दिल हमेशा देश के लिए धड़कता है. चाहे प्राकृतिक आपदा हो या राष्ट्रीय सुरक्षा का मसला, देश की मदद के लिए जी-जान से जुट जाते हैं. यह साबित किया है बांसवाड़ा के वागड़िया पाटीदार समाज के अप्रवासी भारतीयों ने.

पाटीदार समाज के लोगों ने पुलवामा हमले के शहीद परिवारों को दिए 4.65 लाख रुपए

समाज के 5 चौखलो से कुवैत में कार्यरत लोगों ने पुलवामा हमले के शहीद परिवारों के प्रति अपना फर्ज निभाते हुए उनके लिए 4 लाख 65 हजार रुपए की राशि भेजी है. पाटीदार समाज के बड़ी संख्या में लोग कुवैत में काम कर रहे हैं. इस समाज के लोगों ने मीटिंग करके सहयोग राशि जुटाने का निर्णय किया और उसी के तहत एक-एक दिनार एकत्रित किया जाने लगा. यह एक-एक दिनार कुछ ही दिनों में लाखों रुपए में तब्दील हो गई. अंत में एकत्र राशि 4 लाख 65 हजार रुपए बांसवाड़ा में कार्यरत समाज की वागड़िया पाटीदार समाज वागड़ शिक्षा समिति बांसवाड़ा को भेजी गई. समिति के अध्यक्ष नाथू लाल पाटीदार के नेतृत्व में समाज के एक दर्जन से अधिक लोग मंगलवार को बांसवाड़ा पहुंचे और जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता को उक्त राशि का चेक शहीद कल्याण कोष के लिए भेंट किया.

समिति अध्यक्ष पाटीदार ने बताया कि अप्रवासी भारतीय क्षेत्रीय विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. उसी क्रम में पुलवामा प्रकरण के बाद देश भक्ति का जज्बा दिखाते हुए कुवैत में कार्यरत समाज के लोगों ने हर दिन एक एक दिनार शहीदों के परिजनों की सहायता के लिए एकत्र किया. इस राशि का चेक हमने आज शहीद कल्याण कोष में भिजवाने के लिए जिला कलेक्टर को सौंपा. इस मौके पर बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे. समाज की इस पहल की कई संगठनों ने प्रशंसा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details