राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

लॉकडाउन में आर्थिक तंगी : बाइक सवार से लिफ्ट मांगकर लूटने का किया प्रयास, आया पुलिस गिरफ्त में

चाकसू में लॉकडाउन की वजह से आर्थिक तंगी झेल रहे शख्स ने बाइक लूटने की कोशिश की. फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुट गई है.

chaksu jaipur crime news
chaksu jaipur crime news

By

Published : Jun 4, 2021, 10:20 AM IST

चाकसू (जयपुर). लॉकडाउन (lockdown) में हुई आर्थिक तंगी की वजह से बाइक लूटने (bike robbery) का मामला सामने आया है. एक शख्स ने अपनी आर्थिक तंगी (financial problem) से निपटने के लिए बाइक सवार युवक से लिफ्ट मांगकर चाकू की नोक पर बाइक लूटने का प्रयास किया. इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

चाकसू थानाप्रभारी जितेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि आरोपी नवीन माहेश्वरी ने गुरुवार की दोपहर को NH-12 पर कोथून गांव के पास बाइक पर निवाई-टोंक की तरफ जा रहे एक युवक से लिफ्ट मांगकर बैठ गया. वहीं, आरोपी ने थोड़ा आगे चलते ही युवक की गर्दन पर चाकू लगाकर बाइक लूटने का प्रयास किया. इस दौरान युवक बाइक को तेज चलाने लगा, जिसके चलते बाइक असंतुलित होकर गिर पड़ी. इस दौरान आरोपी सहित पीड़ित युवक भी गिरने से घायल हो गए.

यह भी पढ़ें-धौलपुर में चौकी प्रभारी 20 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार, वजह जान लीजिए

सूचना पर पहुंची चाकसू पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी नवीन माहेश्वरी ने लॉकडाउन के चलते आर्थिक तंगी में आकर बाइक लूटने का प्रयास किया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details