राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

10 जुलाई को आएगा राजस्थान का बजट !...29 जून से 7 जुलाई तक रह सकती है सदन की कार्यवाही स्थगित

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 10 जुलाई को राजस्थान का बजट पेश कर सकते हैं. राजस्थान विधानसभा में हुई कार्य सलाहकार समिति की बैठक में इस पर सहमति बनने की सूचना है. बताया जा रहा है कि 29 जून से आगामी 7 जुलाई तक सदन की कार्यवाही स्थगित रखी जा सकती है.

10 जुलाई को आएगा!..राजस्थान का बजट

By

Published : Jun 27, 2019, 8:17 PM IST

जयपुर.प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आगमी 10 जुलाई को विधानसभा में प्रदेश का बजट पेश कर कसते हैं. राजस्थान विधानसभा में प्रदेश का बजट आगामी 10 जुलाई को पेश किया जा सकता है. राजस्थान विधानसभा में हुई कार्य सलाहकार समिति की बैठक में इस पर सहमति बनने की सूचना है.

विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई बैठक में विधानसभा में आगामी कार्य दिवस में होने वाले विधायक कार्य को लेकर चर्चा हुई. इस दौरान विधानसभा के पटल पर रखे जाने वाले प्रदेश के बजट को लेकर भी चर्चा हुई. बताया जा रहा है 29 जून से आगामी 7 जुलाई तक सदन की कार्यवाही स्थगित रखी जा सकती है. जबकि 8 और 9 जुलाई को विधानसभा में सरकार सदन पर कुछ विधायी कार्य निपटाने के साथ ही कुछ बिल भी चर्चा के लिए रखेगी.

कार्य सलाहकार समिति की बैठक में विधानसभा अध्यक्ष के साथ ही मुख्यमंत्री, मुख्य सचेतक महेश जोशी, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, भाजपा विधायक कालीचरण सराफ और किरण माहेश्वरी के साथ ही कांग्रेस व अन्य दलों के भी प्रतिनिधि शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details