झुंझुनू. निकटवर्ती नालवा गांव के चौराहा बस स्टैंड पर आज मधुमखियों के हमले से दर्जन भर लोग घायल हो गए. गांव के सामाजिक कार्यकर्ता करीम खान ने बताया कि सुबह करीब दस बजे दिलावरपुरा बस स्टैंड के पास पेड़ों पर लगे छत्तों से मधुमखियों ने राहगीरों पर हमला कर दिया, जिससे करीब दर्जन भर लोगों को इन मधुमखियों ने काट डाला. मधुमखियों के काटने पर कुछ लोगों ने वहीं पर अपने स्तर पर इलाज कर लिया.
जानकारी के अनुसार घटना के दौरान नालवा चौराहा बस स्टैंड पर बैठे दिलावरपुरा के 80 वर्षीय महावीर जांगीड़, 18 वर्षीय विष्णु शर्मा को इन मधुमखियों ने काफी जगह से काटने के कारण घायल हो गए, जिनको कस्बे की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती करवाया गया. मधुमखियों के हमला करने पर नालवा गांव में एक बारगी तो अफरा-तफरी का माहौल हो गया.