कोटा.मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक (Super Specialty Block of Medical College) में एक मरीज की मौत (Patient Death) के बाद उत्तेजित हुए परिजनों ने वेंटिलेटर (Ventilator) पर अपना गुस्सा निकाल दिया और उसमें तोड़फोड़ कर दी, जिससे वह खराब हो गया है. अब वह दूसरे मरीजों के काम में नहीं आ पा रहा है. इस मामले में मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक के सुपरिटेंडेंट डॉ. निलेश जैन ने महावीर नगर थाने में एक लिखित शिकायत भी भिजवाई है. इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है, साथ ही इस मामले में पड़ताल शुरू कर दी है.
मामले के अनुसार 14 जून की रात को छतरपुरा निवासी मरीज हनीफा की कोविड-19 आईसीयू (Covid-19 ICU) में उपचार के दौरान मौत हो गई. इस बात से परिजन आक्रोशित हो गए और उन्होंने कहा कि यह वेंटिलेटर चलते नहीं है. थोड़ी सी तेज आवाज में भी परिजन बोलने लगे. इस बात की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. इसके पहले ही परिजन ने वेंटिलेटर नहीं चलने का हवाला देते हुए उसे धक्का दे दिया, जिसके चलते वह टूट गया. इस मामले में अधीक्षक डॉ. निलेश जैन ने एक शिकायत महावीर नगर थाने में भेजी थी. इस पर मुकदमा पुलिस ने दर्ज कर लिया है.