कालवाड़ (जयपुर).थाना क्षेत्र के एक ढाबे के पास घुमाव में तेज रफ्तार में एंबुलेंस का टायर फटने से एंबुलेंस खाई में गिर गई. इसमें एंबुलेंस चालक घायल हो गए हैं, जिसे लोगों ने राजकीय अस्पताल कलवाड़ में भर्ती करवाया है. वहीं एंबुलेंस खाली थी, जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.
कालवाड़ थानाधिकारी गुरुदत्त ने बताया कि सोमवार देर रात को सुचना पर कालवाड़ क्षेत्र के रेगर मोहल्ले से निकलने वाले हाईवे से एक तेज रफ्तार से एंबुलेंस, जो एक ढाबे के सामने टायर फटने से असंतुलित होकर एक गहरी खाई में जा गिरी. तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए घटनास्थल पर पहुंचे.