दौसा.पंडित नवल किशोर शर्मा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के मेन गेट पर पत्थर पर उकेरी भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित की गई है. प्रतिमा की स्थापना सोमवार को कला कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष हितेश्वर बैरवा के नेतृत्व में की गई.
पंडित नवल किशोर शर्मा राजकीय पीजी कॉलेज में अंबेडकर प्रतिमा स्थापित पंडित नवल किशोर शर्मा पीजी कॉलेज में स्थापित प्रतिमा पर बाबा साहेब के साथ ही अन्य चार नेताओं की प्रतिमा बनी हुई है. प्रतिमा पर अंबेडकर के अलावा राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा पूर्व मंत्री गोलमा देवी और बसपा नेता कांशीराम की प्रतिमा उकेरी हुई है.
प्रतिमा स्थापना के दौरान कॉलेज प्रशासन से कोई भी दिखाई नहीं दिया. इस प्रतिमा को लेकर छात्रसंघ अध्यक्ष हितेश्वर बैरवा का कहना है कि छात्र-छात्राओं की मांग पर उन्होंने कॉलेज में प्रतिमा लगाई है. वहीं इस मामले को लेकर कॉलेज प्रशासन एक दूसरे पर संकाय के प्राचार्य पर डालता नजर आया. विज्ञान संकाय के प्राचार्य डॉ एस पी गुप्ता का कहना है कि छात्रसंघ अध्यक्ष कला संकाय का है. ऐसे में मामला कला संकाय है और कला संकाय के प्राचार्य को उसके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. यदि विज्ञान विज्ञान संकाय का होता तो वे इसके खिलाफ जरूर कार्रवाई करते. वहीं कला संकाय की प्राचार्य डॉ पूर्णिमा सारस्वत का कहना है कि प्रतिमा विज्ञान संकाय की बिल्डिंग के ऊपर लगाई गई है. इसलिए यह मामला उनके महाविद्यालय का नहीं है. फिर भी उनके पास शिकायत आई तो वह कार्यवाही करेगी.
गौरतलब है कि दौसा जिला मुख्यालय स्थित पीजी कॉलेज पहले एक ही हुआ करता था, लेकिन भाजपा शासन में कला और विज्ञान कॉलेज अलग अलग कर दिया गया. जिसके चलते यहां दोनों कॉलेजों के अलग अलग छात्रसंघ पदाधिकारी है. सोमवार को कला संकाय के छात्र संघ अध्यक्ष हितेश्वर बैरवा ने विज्ञान संकाय के भवन पर प्रतिमा स्थापित कर दी. हालांकि इस प्रतिमा स्थापना के दौरान विज्ञान संकाय का कोई भी पदाधिकारी मौजूद नहीं था.