करौली.सपोटरा सिविल न्यायालय में पैरवी करने वाले अधिवक्ता हरकेश मीणा को मुकदमे की पैरवी करने से रोकने और मोबाइल फोन पर अधिवक्ता को अपहरण करने और मारने की दी जा रही धमकी की घटना से नाराज अभिभाषक संघ ने नाराजगी जाहिर करते हुए विरोध जताया है. साथ ही घटना की जांच करने एवं दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर न्यायिक मजिस्ट्रेट सपोटरा को ज्ञापन सौंपा है.
अभिभाषक संघ सपोटरा अध्यक्ष शेरसिंह एडवोकेट के नेतृत्व में अभिभाषक संघ के पदाधिकारियों ने न्यायिक मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर बताया कि एडवोकेट हरकेश मीणा को पिछले तीन-चार दिनों से मोबाइल फोन पर धमकियां मिल रही है और मुवक्किल का केस नहीं लड़ने के लिए डराया धमकाया जा रहा है. ज्ञापन में बताया गया है कि एडवोकेट हरकेश मीणा भूरी बाई पत्नी जयसिंह मीणा निवासी गोठरा की झोपड़ी का अधिवक्ता है.