राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

अधिवक्ता को जान से मारने की धमकी पर अभिभाषक संघ ने जताया विरोध, न्यायिक मजिस्ट्रेट से शिकायत - करौली में अपहरण करने की धमकी

अधिवक्ता को मुकदमे की पैरवी करने से रोकने और मोबाइल फोन पर मारने की धमकी को लेकर अभिभाषक संघ ने विरोध जताया है. इस दौरान संघ दोषियों पर कार्रवाई के लिए न्यायिक मजिस्ट्रेट सपोटरा को ज्ञापन सौंपा है.

Advocate Union, protested, karauli
अधिवक्ता को जान से मारने की धमकी को लेकर अभिभाषक संघ ने जताया विरोध

By

Published : Jun 3, 2021, 3:18 PM IST

करौली.सपोटरा सिविल न्यायालय में पैरवी करने वाले अधिवक्ता हरकेश मीणा को मुकदमे की पैरवी करने से रोकने और मोबाइल फोन पर अधिवक्ता को अपहरण करने और मारने की दी जा रही धमकी की घटना से नाराज अभिभाषक संघ ने नाराजगी जाहिर करते हुए विरोध जताया है. साथ ही घटना की जांच करने एवं दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर न्यायिक मजिस्ट्रेट सपोटरा को ज्ञापन सौंपा है.

अभिभाषक संघ सपोटरा अध्यक्ष शेरसिंह एडवोकेट के नेतृत्व में अभिभाषक संघ के पदाधिकारियों ने न्यायिक मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर बताया कि एडवोकेट हरकेश मीणा को पिछले तीन-चार दिनों से मोबाइल फोन पर धमकियां मिल रही है और मुवक्किल का केस नहीं लड़ने के लिए डराया धमकाया जा रहा है. ज्ञापन में बताया गया है कि एडवोकेट हरकेश मीणा भूरी बाई पत्नी जयसिंह मीणा निवासी गोठरा की झोपड़ी का अधिवक्ता है.

यह भी पढ़ें-राजस्थान : बॉर्डर पार से तस्करी पर BSF की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों की 54 किलो हेरोइन पकड़ी

भूरी बाई की पैरवी नहीं करने के लिए उसके पति जयसिंह द्वारा लगातार फोन पर अपरहरण करने और मारपीट करने जैसी धमकियां दी जा रही हैं, जबकी एडवोकेट द्वारा पुलिस थाना सपोटरा में मामला भी दर्ज करवा दिया गया है. अभिभाषक संघ सपोटरा अध्यक्ष शेर सिंह एडवोकेट ने न्यायिक मजिस्ट्रेट से उक्त मोबाइल नंबर द्वारा दी गई धमकी की जांच करवाने सहित दोषियों के विरुद्ध शीघ्र ही कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details