नीमकाथाना (सीकर).पाटन पुलिस ने तीन माह पहले फाइनेंस कर्मचारी (finance staff) को बन्धक बना कर रुपए छीनने के मामले में एक हिस्ट्रीशीटर (history sheeter) को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर करीब एक दर्जन मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
थानाधिकारी बृजेश सिंह तंवर ने इस बारे में बताया कि दो माह पूर्व परिवादी अशोक कृष्णीया पुत्र जयराम निवासी नापावाली हाल एयू बैंक कलेक्शन एग्जीक्यूटिव (au bank collection executive) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि बैंक के कार्य से किस्त लेने सत्येंद्र पुत्र नवरंग सिंह निवासी डूंगा की नांगल के घर गया था. वहां पहुंचने पर उसने मारपीट कर धमकाया तथा 16 हजार रुपए नकद छीन लिए तथा दस हजार रुपए फोनपे से ट्रांसफर कराएं. आरोपी ने चार घंटे तक बैठाकर रखा. इस पूरी वारदात में उसके दो साथी भी शामिल थे. आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी और कहा पुलिस के पास गया तो मार दिया जाएगा.