राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

डूंगरपुर: वन विभाग की टीम पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार - आरोपी गिरफ्तार

लकड़ी तस्करी को रोकने गए वन विभाग के अधिकारियों पर हमले के मामले में डूंगरपुर की बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ की जा रही है. 

Dungarpur news, accused arrested
वन विभाग की टीम पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Apr 1, 2021, 9:47 PM IST

डूंगरपुर. जिले की बिछीवाड़ा थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने लकड़ी तस्करी को रोकने गए वन विभाग के अधिकारियों पर हमले के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. आसपुर थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि 2 मार्च को क्षेत्रीय वन अधिकारी रेंज आसपुर सेवुलाल मीणा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. इसमें बताया था मुखबीर की सूचना पर अवैध लकड़ी तस्करी पर कार्रवाई के लिए निकले थे.

इस दौरान आरोपी ने उनकी गाड़ी को टक्कर मारते हुए हमला कर दिया और गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया. हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे. इस घटना के बाद पुलिस ने मामले में छानबीन के साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए. थानाधिकारी ने बताया कि वन विभाग के अधिकारियों पर हमले के मामले में आरोपी देवराम पिता शंकर मीणा निवासी मलापा को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें-उपचुनाव का रण : भाजपा के लिए आसान नहीं उपचुनाव की राह, अपनों को एकजुट करना भी बड़ी चुनौती

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने वारदात कबूल कर ली है. वहीं आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायालय ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है. मामले में पुलिस अन्य आरोपियों की भी पड़ताल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details