जोधपुर. रंगदारी के लिए फायरिंग कर दहशत फैलाने और व्यापारी वासुदेव की हत्या के मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को जोधपुर के सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया. सरदारपुरा थाना पुलिस ने भरतपुर जेल में बंद पंजाब-हरियाणा के कुख्यात बदमाश बिश्नोई को आज कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया.
व्यापारी की हत्या मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई सीजेएम कोर्ट में पेश - लॉरेंस बिश्नोई
व्यापारी की हत्या के मामले में जेल में बंद आरोपी लॉरेंस बिश्नोई को जोधपुर सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया.
इस दौरान सरदारपुरा थाना पुलिस ने व्यापारी पर फायरिंग के मामले में लॉरेंस बिश्नोई को रिमांड पर देने की मांग की. लेकिन, आरोपी के वकील ने इस पर कोर्ट में आपत्ति की. इसके बाद कोर्ट ने आरोपी को जेल भेजने के आदेश दे दिए. कोर्ट में पुलिस ने सरदारपुरा थाने में 2017 में दर्ज हुए व्यापारी वासुदेव पर फायरिंग के मामले में पूछताछ और अनुसंधान के लिए लॉरेंस का रिमांड मांगा. इस पर लॉरेन्स के वकील ने कहा कि जनवरी 2018 में व्यापारी की हत्या हो गई थी.
सरदारपुरा थाना पुलिस द्वारा पहले इसी मामले में लॉरेन्स को गिरफ्तार किया गया था. ऐसे में दोनों मामले एक ही थाने के हैं ओर लॉरेंस को आज रिमांड पर लेने का कोई औचित्य नहीं रह जाता. वकील ने कहा कि अगर पुलिस चाहती है तो जेल से भी इस मामले की अनुसंधान कर सकती है. इस पर दोनों पक्षों को सुनने के बाद सीजेएम कोर्ट ने लॉरेंस बिश्नोई को जेल भेजने के आदेश दिए. जिस पर सरदारपुरा थाना पुलिस कड़ी सुरक्षा के बीच लॉरेन्स बिश्नोई को जोधपुर सेंट्रल जेल ले गयी.