राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

डूंगरपुर : गुजरात तस्करी हो रही गीली लकड़ी से भरा ट्रक हाईवे पर जब्त, चालक गिरफ्तार

डूंगरपुर पुलिस ने हाईवे पर अवैध लकड़ी (illegal wood) से भरे ट्रक के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार ट्रक गुजरात जा रहा था.

accused arrested, illegal wood, dungarur
गुजरात तस्करी हो रही गीली लकड़ी से भरा ट्रक हाईवे पर जब्त

By

Published : Jun 16, 2021, 2:14 PM IST

डूंगरपुर. जिला स्पेशल पुलिस टीम (District Special Police Team) ने अवैध लकड़ी (illegal wood) से भरे ट्रक को पकड़ा है. बताया जा रहा है कि लकड़ी गुजरात भेजी जा रही थी. इस दौरान पुलिस ने ट्रक चालक को भी गिरफ्तार (arrest) किया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी की ओर से जिले में अवैध कारोबार और तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत जिला स्पेशल पुलिस टीम को सूचना मिली कि सदर थाना क्षेत्र से अवैध लकड़ी की तस्करी हो रही है.

इस पर डीएसटी टीम ने नेशनल हाईवे मोतली मोड़ पर नाकाबंदी की. इस दौरान मुखबीर के बताए अनुसार एक ट्रक आते हुए नजर आया, जिसे रुकवाकर चालक से पूछताछ की तो चालक ने लकड़ी होना बताया. पुलिस की तलाशी में ट्रक में भारी मात्रा में गीली लकड़ी भरी हुई थी. चालक के पास लकड़ी परिवहन को लेकर किसी तरह के कोई दस्तावेज नहीं मिले.

यह भी पढ़ें-सिरोही में केमिकल से भरा टैंकर पलटा, हादसे में जिंदा जला चालक

इस पर पुलिस ने ट्रक को जब्त कर सदर थाने में रखवाया है. पुलिस ने ट्रक चालक हरिश पिता प्रताप मीणा निवासी गड़ा मोरैया को गिरफ्तार कर लिया है. चालक ने लकड़ी को तस्करी कर गुजरात ले जाना बताया है. बता दें कि कोरोना काल में लोग ऑक्सीजन की कमी झेल रहे है और लकड़ी माफिया हरे पेड़ों की कटाई कर तस्करी कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details