राजाखेड़ा (धौलपुर). उपखंड की दिहोली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध देशी तमंचा 315 बोर के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. दिहोली थानाधिकारी बिद्याराम ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत के निर्देशन में अवैध हथियार के विरुद्ध धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है.
इस विशेष अभियान के तहत थाना पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अवैध हथियार के साथ घूम रहा है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हेड कांस्टेबल योगेन्द्र कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन कर थाना क्षेत्र के चौहान पुरा मोड़ से आरोपी फौरन सिंह पुत्र हरीसिंह निवासी रामसिंह का पुरा थाना दिहोली को एक अवैध देसी कट्टा 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया है.