राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

चित्तौडगढ़ में 136 किलो अफीम के साथ आरोपी गिरफ्तार - अफीम के साथ आरोपी गिरफ्तार

चित्तौडगढ़ की मंगलवाड़ थाना पुलिस ने अवैध रूप से परिवहन करते हुए 136 किलोग्राम अफीम और डोडा चूरा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

Chittorgarh news, Accused arrested
चित्तौडगढ़ में 136kg अफीम के साथ आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 28, 2021, 10:44 PM IST

चित्तौडगढ़.मंगलवाड़ थाना पुलिस द्वारा अवैध रूप से परिवहन करते हुए 136 किलोग्राम अफीम डोडा चूरा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए मंगलवाड पुलिस द्वारा जिला पुलिस अधिक्षक के निर्देश पर रॉयल गेस्ट हाउस के सामने सिक्रा लाइन हाईवे पर नाकाबंदी की जार रही थी.

इस दौरान मगंलवाड चौराया की तरफ से एक सफेद कलर कि हुन्डई आई 20 कार नम्बर एमपी 13 सीसी 9731 आती हुई नजर आई, जिसको पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन कार चालक ने गति बढ़ा दी और नाकाबंदी तोड़ कर भागा, जिसका पुलिस ने पिछा करते हुए नारायणपुरा टोल नाके से पहले उक्त कार को घेरा दे रुकवाया. कार चालक का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम बाबुलाल पिता भंवरलाल जाती जाट उम्र 28 साल निवासी लाल जी कि डूंगरी थाना सरवाना जिला जालौर का होना बताया.

यह भी पढ़ें-हिंडोली के देवनारायण बालिका आवासीय विद्यालय में कोरोना विस्फोट, 15 छात्राएं निकलीं पॉजिटिव

पुलिस ने कार की तलाशी ली, जिसमें 136 किलोग्राम अफीम डोडा चूरा पाया गया. इस पर पुलिस ने बाबुलाल को 8/16 एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर कार को जब्त किया है. अग्रीम अनुसंधान कर मामले की जांच के लिए भादसोड़ा थानाधिकारी भवानीशंकर को सौंपा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details