कामां (भरतपुर).थाना पुलिस ने नगर पालिका के 12 वर्ष पहले हुए ट्रैक्टर चोरी के मामले में फरार चल रहे आरोपी को दबिश देकर अलवर के गोविंदगढ़ से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां न्यायालय ने दोनों पक्षों की सुनवाई करने के बाद आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए हैं.
कामां थानाधिकारी कमरुद्दीन खान ने बताया कि 10 फरवरी 2009 को कामा नगर पालिका के तीन ट्रैक्टरों को अज्ञात चोर चोरी करके ले गए थे, जिसका मामला नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी द्वारा कामा थाने में दर्ज कराया गया था. इसके बाद पुलिस ने पूर्व में ही ट्रैक्टरों को बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की तथा मामले में 12 वर्ष से दो आरोपी फरार चल रहे थे, जिसके बाद भरतपुर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह बिश्नोई के निर्देश पर वांछित चल रहे अपराधियों की धरपकड़ के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया.