फतेहपुर (सीकर). सदर थाना इलाके में बकरियां चोरी के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही इस दौरान एक नाबालिग को भी निरुद्ध किया गया है. साथ ही उनके पास से दो बकरियां भी बरामद की गई है. रोलसाहबसर चौकी प्रभारी रामदेव सिंह मावलिया ने बताया कि इलाके में लगातार बकरियों के चोरी होने की सूचनाएं मिल रही थी.
इस पर पुलिस उपाधीक्षक राजेश विद्यार्थी और सदर थाना प्रभारी करण सिंह खंगारोत के निर्देशानुसार टीम बनाकर कार्रवाई की गई. टीम ने रोही से बकरियां चुराते हुए श्यानण निवासी नागरमल पुत्र रणजीत नायक एवं उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से दो बकरियां बरामद की गई, जिन्हें उनके मालिक को सौंप दी गई है.