राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

सीकर: फतेहपुर में बकरा चोरी का आरोपी गिरफ्तार - आरोपी गिरफ्तार

फतेहपुर में बकरा चोरी के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक नाबालिग को भी निरुद्ध किया गया है. फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है.

Sikar, Accused arrested, theft of goat
बकरे चोरी के आरोप में आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Apr 5, 2021, 12:12 AM IST

फतेहपुर (सीकर). सदर थाना इलाके में बकरियां चोरी के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही इस दौरान एक नाबालिग को भी निरुद्ध किया गया है. साथ ही उनके पास से दो बकरियां भी बरामद की गई है. रोलसाहबसर चौकी प्रभारी रामदेव सिंह मावलिया ने बताया कि इलाके में लगातार बकरियों के चोरी होने की सूचनाएं मिल रही थी.

इस पर पुलिस उपाधीक्षक राजेश विद्यार्थी और सदर थाना प्रभारी करण सिंह खंगारोत के निर्देशानुसार टीम बनाकर कार्रवाई की गई. टीम ने रोही से बकरियां चुराते हुए श्यानण निवासी नागरमल पुत्र रणजीत नायक एवं उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से दो बकरियां बरामद की गई, जिन्हें उनके मालिक को सौंप दी गई है.

बकरे चोरी के आरोप में आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें-कोटा: मां की हत्या के आरोप में बेटे को पुलिस ने किया 24 घंटे में गिरफ्तार

आरोपियों ने चार-पांच जगह से और बकरियां चोरी करना स्वीकार किया है. आरोपियों से पूछताछ जारी है और इनके कब्जे से अन्य चोरियों की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं. आरोपी बकरियां चोरी करके जिन्हें बेचते थे, उनके बारे में जानकारियां जुटाई जा रही हैं तथा शीघ्र ही उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details