राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

एसीबी की झुंझुनूं में बड़ी कार्रवाई, नगर परिषद आयुक्त और पार्षद 1 लाख की घूस के साथ गिरफ्तार - झुंझुनूं समाचार

जयपुर एसीबी मुख्यालय सिटी सेकंड की टीम ने झुंझुनूं में कार्रवाई को अंजाम दिया. इस दौरान टीम ने नगर परिषद आयुक्त और पार्षद को 1 लाख की घूस के साथ पकड़ा.

एसीबी की झुंझुनूं में बड़ी कार्रवाई

By

Published : May 24, 2019, 2:49 PM IST

Updated : May 24, 2019, 2:57 PM IST

झुंझुनूं. राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो लगातार बड़ी कार्रवाइयों को अंजाम दे रहा है. अब एसीबी ने झुंझुनूं में एक्शन लिया है. झुंझुनूं नगर परिषद आयुक्त और एक पार्षद को रिश्वत के मामले में पकड़ा है. जयपुर एसीबी मुख्यालय सिटी सेकंड की टीम ने एडिशनल एसपी देशराज यादव के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया. जानकारी के मुताबिक परिवादी की जमीन पर प्लॉटिंग कराने की एवज में 4 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी. यह राशि पार्षद मनोज कुमावत आयुक्त विनयपाल को देने के नाम पर ले रहा था. सत्यापन के समय 50 हजार रुपए की राशि पार्षद मनोज कुमावत ने ली थी.

नगर परिषद आयुक्त और पार्षद को 1 लाख की घूस के साथ पकड़ा

रिश्वत की राशि घर ही लेने पहुंच गया पार्षद
पार्षद मनोज कुमावत परिवादी के घर पर ही रुपए लेने पहुंच गया था. जहां पर एसीबी की टीम पहले से ही जाल बिछाए बैठी हुई थी. जैसे परिवादी ने पार्षद मनोज कुमावत को 1 लाख रुपए रिश्वत की राशि थमाई, वैसे ही एसीबी की टीम ने कुमावत को धर दबोचा. बाद में कुमावत की नगर परिषद आयुक्त से फोन पर बात कराई गई तो साफ हो गया कि जमीन पर प्लॉटिंग की एवज में 4 लाख रुपए में सौदा तय हो रखा है.

इसके बाद टीम नगर परिषद कार्यालय पहुंची. बाद में पता चला कि आयुक्त विनय पाल सिंह जिला कलेक्ट्री में एक मीटिंग में भाग लेने गए हुए हैं. ऐसे में एसीबी की टीम ने इंतजार करना उचित समझा. मीटिंग से भाग लेने के बाद नगर परिषद आयुक्त विनयपाल सिंह नगर परिषद पहुंचे, उनको भी डिटेन कर लिया गया.

Last Updated : May 24, 2019, 2:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details