राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

जालोर सामूहिक दुष्कर्म मामला: भीनमाल में ABVP ने सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन - उपखंड अधिकारी अवधेश मीणा

जालोर में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले को लेकर जिले सहित प्रदेश भर में मृतका को न्याय दिलाने की मांग लगातार जारी है. इस संदर्भ में एबीवीपी भीनमाल की ओर से भीनमाल उपखंड अधिकारी अवधेश मीणा को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा.

jalore news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, जालोर न्यूज
जालोर सामूहिक दूष्कर्म मामला: भीनमाल में ABVP ने सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन

By

Published : Jul 24, 2020, 6:11 PM IST

भीनमाल (जालोर). जिले में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले को लेकर जिले सहित प्रदेशभर में युवती को न्याय दिलाने की मांग लगातार जारी है. इसके बाद एबीवीपी भीनमाल की ओर से शुक्रवार को भीनमाल उपखंड अधिकारी अवधेश मीणा को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा गया.

ज्ञापन में अपराधियों को कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है. एबीवीपी नगर मंत्री जयेश त्रिवेदी ने बताया कि शांत जालोर जिले में ऐसी घटनाएं मानवता को शर्मसार करने वाली है. छात्र संघ अध्यक्ष दीपक देवासी ने कहा कि इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को कड़ी सजा होनी चाहिए. जिससे ऐसी घटनाएं दोबारा दोहराई न जाए.

पढ़ें:जयपुर: वन्यजीवों का शिकार करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

यह है मामला :

कुछ दिन पहले सायला क्षेत्र में एक युवती का शव पेड़ से लटका हुआ मिलने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया था. जिसके बाद परिवार वालों की ओर से हत्या व बलात्कार का आरोप लगाया गया था. इस संबंध में सायला थाने में नामजद मुकदमा भी दर्ज करवाया गया. पुलिस ने युवती के शव को मोर्चरी में रखवाया था.

जहां युवती का पोस्टमार्टम किया गया था, लेकिन उसके बाद विवाद बढ़ गया. परिजनों की ओर से आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की गई है. युवती की मौत के बाद लोगों में गुस्सा था. परिजनों की मांग थी कि पुलिस को दी रिपोर्ट में नामजद आरोपियों पर जिन धाराओं में मुकदमा दर्ज है, उन्हीं धाराओं में निष्पक्ष जांच कर तत्काल कार्रवाई की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details