भीनमाल (जालोर). जिले में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले को लेकर जिले सहित प्रदेशभर में युवती को न्याय दिलाने की मांग लगातार जारी है. इसके बाद एबीवीपी भीनमाल की ओर से शुक्रवार को भीनमाल उपखंड अधिकारी अवधेश मीणा को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा गया.
ज्ञापन में अपराधियों को कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है. एबीवीपी नगर मंत्री जयेश त्रिवेदी ने बताया कि शांत जालोर जिले में ऐसी घटनाएं मानवता को शर्मसार करने वाली है. छात्र संघ अध्यक्ष दीपक देवासी ने कहा कि इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को कड़ी सजा होनी चाहिए. जिससे ऐसी घटनाएं दोबारा दोहराई न जाए.
पढ़ें:जयपुर: वन्यजीवों का शिकार करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार