जोधपुर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जोधपुर के महानगर मंत्री प्राण जोशी ने बताया कि विद्यार्थी परिषद की ओर से चलाए जा रहे मिशन आरोग्य अभियान के तहत विभिन्न कच्ची बस्तियों में इस कोरोना महामारी के दौरान विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं की ओर से कच्ची बस्ती में रह रहे परिवारों तक पहुंच कर सैनिटाइजेशन, मास्क वितरण, ऑक्सीजन लेवल चेक करना और थर्मल स्क्रीनिंग कर खांसी और बुखार के लिए बुनियादी दवाइयां भी उपलब्ध कराई जा रही हैं.
प्राण जोशी ने बताया कि मिशन आरोग्य अभियान के तहत सोमवार को डाली बाई स्थित पाक विस्थापित बस्ती में 128 परिवारों के 640 सदस्यों का ऑक्सीजन लेवल और थर्मल स्क्रीनिंग चेक कर, परिवारों को काढा, मास्क और सैनिटाइजर वितरित किए गए. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जोधपुर महानगर की ओर से मिशन आरोग्य अभियान के तहत महानगर की 13 कच्ची बस्तियों में 10 टीमें बनाकर 536 परिवारों के 4 हजार लोगों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है.