बीकानेर.जिले में शनिवार देर रात एक तेज गति की कार ने एक मेडिकल स्टूडेंट की जान ले ली. वहीं दूसरा स्टूडेंट गंभीर घायल हो गया है. जानकारी के मुताबिक सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे 2 स्टूडेंट अपने रिश्तेदार को छोड़ने के लिए रेलवे स्टेशन जा रहे थे और इस दौरान वापसी में तेज रफ्तार कार की टक्कर से शनिवार देर रात बाइक सवार मेडिकल स्टूडेंट की मौत हो गई. बाइक पर सवार दूसरे साथी को गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है.
पॉलिटेक्निक कॉलेज गेट के सामने हुए इस हादसे में नीमकाथाना के गुआला गांव निवासी योगेश कुमावत की मौत हो गई. जयपुर के शाहपुरा निवासी उज्जवल को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. 2018 बैच MBBS के ये दोनों स्टूडेंट एक रिश्तेदार को रेलवे स्टेशन छोड़ने जा रहे थे. मृतक के साथी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस का रवैया पूरी तरह से सहयोग कर रहा और जब तक पुलिस हमें लिखित में आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर आश्वासन नहीं देगी तब तक हम लोग धरना नहीं उठाएंगे.