राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

चूरू के 8 युवाओं का दिल्ली में सब इंस्पेक्टर पद पर चयन, सेल्फ स्टडी के दम पर हासिल किया मुकाम - राजस्थान

चूरू के 8 युवा एक साथ दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर पद पर चयनित हुए है. इन युवाओं की सबसे खास बात है ये कि इन्होंने ये मुकाम सेल्फ स्टडी के दम पर हासिल किया है.

चूरू के 8 युवा एक साथ बने सब इंस्पेक्टर

By

Published : Jun 7, 2019, 10:00 PM IST

चूरू.अपने लक्ष्य के लिए समर्पण एकाग्रता के साथ यदि मन में कड़ी मेहनत का जुनून हो तो फिर कोई भी मंजिल मुश्किल नहीं होती. यहीं साबित किया है चूरू के 8 युवाओं ने. चूरू के इन 8 युवाओं का एक साथ दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर चयन होना. एक बार फिर इसी बात को साबित कर रहा है.

बड़ी बात यह है कि एसएससी (सीपीओ) 2017 परीक्षा के जरिए चयनित हुए चूरू के इन युवाओं में से अधिकांश ने अपनी सफलता सेल्फ स्टडी के दम पर प्राप्त की है. खास बात यह भी है कि इनमें से कुछ ऐसे हैं. जिनका पहले भी किसी ने किसी राजकीय सेवा में चयन हो चुका है. या कुछ ऐसे हैं जिन्होंने पहले ही प्रयास में सफलता हासिल की है.

चूरू के 8 युवा एक साथ बने सब इंस्पेक्टर

इन युवाओं का सब इंसपेक्टर पद पर हुआ चयन
चूरू के वार्ड 4 के मनीष तंवर, पूनिया कॉलोनी की भाग्यश्री, लालासर बनी रोतान के इंद्रजीत, वन विहार कॉलोनी के सौरभ मोगा, चलाना बास की सुमन कुमारी, बैरासर मांजला के सचिन खारिया, कनीराम के रामचंद्र और पहाड़सर के योगेश पूनिया का चयन दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर हुआ है. सफल अभ्यर्थियों को 10 जून से 19 जून तक दिल्ली स्थित प्रशिक्षण केंद्र में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है.

अपनी सफलता पर क्या बोले चूरू के युवा
चूरू के वार्ड 4 के मनीष तंवर का कहना है कि वो बैंकिंग सेक्टर में है और बी.टेक है. लेकिन बेल्ट की नौकरी पसंद होने के कारण पुलिस को चुना है. वहीं लालासर बनी रोतान के इंद्रजीत का कहना है कि वे तीन साल से प्राइवेट सेक्टर में है. सरकारी सेवा में जाने के लिए पुलिस को चुना. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय परिजनों को दिया. तो भाग्य श्री का कहना है कि कोचिंग का काम 30 फीसदी होता है. सफलता के लिए खुद की मेहनत 70 फीसदी काम आती है. भाग्य श्री कहती है कि उनका चयन आईबी में जूनियर ऑफिसर के पद पर भी हो चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details