राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

कोटा: डॉक्टरों को भी कोरोना ने जकड़ा, अब तक 71 चिकित्सक कोरोना पॉजिटिव - कोटा में कोरोना

कोटा में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार जारी है. ऐसे में धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर भी इससे अछूते नहीं बच पाए हैं. मेडिकल लिस्ट के अनुसार 71 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं, जिसमें मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल से लेकर तीनों अस्पताल के अधीक्षक भी संक्रमित हो चुके हैं.

kota news, corona in kota
डॉक्टरों को भी कोरोना ने जकड़ा

By

Published : Sep 22, 2020, 1:48 AM IST

कोटा. कोरोना प्रदेश में कहर बरपा रहा है. मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. ऐसे में इलाज कर रहे डॉक्टर भी अब इससे बच नहीं पाए हैं. मेडिकल कॉलेज की लिस्ट के अनुसार 71 डॉक्टर अब तक संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल विजय सरदाना, उनकी पत्नी डॉ. अंशु सरदाना, मेडिकल कॉलेज उप प्रिंसिपल डॉ. देवेंद्र विजयवर्गीय,डॉक्टर अमित देव, भी संक्रमित हो चुके हैं.

इसके अलावा डॉ. समीर मेहता, डॉ. सपना मेहता, डॉ. आरडी उपाध्याय, डॉ. अरुण शर्मा, डॉ. केके पारीक, डॉ. कोसेन्धु पारीक, डॉ. साकेत गोयल, डॉ. बीपी गुप्ता, डॉ. कैलाश मित्तल, डॉ. वाई के गुप्ता, डॉ. पंकज सिंघल, डॉ. मनोज गुप्ता, डॉ. अनिल गर्ग, डॉ. नितिन खंडेलवाल, डॉ. दीप्ति खण्डेलवाल, डॉ. रवि वाया, डॉ. रंजना वाया, डॉ. सुरभि गोयल, डॉ. विनोद जांगिड़, डॉ. विजय ग्वालानी, डॉ. शुभम जोशी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं.

पढ़ें-केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन के अनुसार ही खोले जाएंगे स्कूल: गोविंद सिंह डोटासरा

साथ ही मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ. सीएस सुशील भी संक्रमित हो चुके हैं. इसके साथ डॉ. गुलाटी, डॉ. मामराज अग्रवाल, डॉ. आरके शर्मा, डॉ. दयाल शर्मा, डॉ. अनुराग चित्तौड़ा, डॉ. आरपी मीणा और उनकी पत्नी डॉ अर्चना मीणा, डॉ. अनीता सक्सेना, डॉ. पीडी शर्मा, डॉ. यशस्वी गौतम, डॉ. राकेश मालव, डॉ. मोहम्मद इकबाल और आरसी इकबाल भी संक्रमित हो चुके हैं.

वहीं डॉ. एसएन सोनी, डॉ. जेएस सरोया, डॉ. एसडी शर्मा, डॉ. अनिल सक्सेना, डॉ. जेके सिंघवी व डॉ. पुनीत सिंघवी, डॉ. आरएस मालव, डॉ. सीपी विजय, डॉ. शैलेंद्र गोयल, डॉ. एनके जोशी, डॉ. जीडी रामचंदानी, डॉ. कमल वैष्णव, डॉ. सोनी वैष्णव, डॉ. जितेंद्र सिंह, डॉ. जेपी ठक्कर, डॉ. आईपीएस सूरी, डॉ. के श्रृंगी, डॉ. सरोज गुप्ता, डॉ. नीतू गुप्ता, डॉ. विनीता गर्ग, डॉ. प्रज्ञा गौतम, डॉ. हिमांशु शर्मा, डॉ. हरिओम मालव, डॉ. सत्येंद्र अग्रवाल और उनकी पत्नी डॉ. अनुराधा अग्रवाल कोरोना संक्रमित हो चुकी हैं.

साथ ही डॉ. रितिका माथुर, डॉ. अमित जैन, डॉ. पीयूष, डॉ. रजनी, डॉ. अनीता चंद्र, डॉ. विलियम्स एंथोनी और डॉक्टर दुर्गा शंकर सैनी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. यह सब कोविड-19 में अपना योगदान दे रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details