अजमेर. मेड़ता-नागौर हाईवे पर मजदूरों से भरी एक पिकअप पलट कर खाई में गिर गई. इस हादसे में 40 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मामले के बारे में जानकारी देते हुए एंबुलेंस 108 के पायलट गिरधारी शर्मा ने बताया की भंवरला से उदियास की तरफ जाते वक्त एक पिकअप सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई. यह पिकअप मजदूरों को लेकर जा रही थी.
यह भी पढ़ें-पासबुक प्रकरण पर बोले अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष, कहा- इस मामले को ज्यादा तूल नहीं देना
शर्मा ने बताया कि गंभीर रूप से घायल हुए 40 लोगों में 25 महिलाएं और 15 पुरुष शामिल हैं. घायलों में से 6 लोगों को अजमेर रेफर कर दिया गया है. बाकी लोगों का इलाज अभी जारी है. घायलों को संभाग के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भेजा गया है, जहां 108 वाहन के जरिए और प्राइवेट गाड़ी के जरिए घायल अस्पताल पर पहुंचे. हालांकि उन्होंने कोई बातचीत से इनकार कर दिया. उन्होंने बताया कि पिकअप में लगभग 40 से 45 लोग मौजूद थे, जिसमें 6 से 7 लोगों के गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें डेगाना अस्पताल से रेफर किया गया है.
मजदूर जा रहे थे काम पर
108 एंबुलेंस चालक ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी मजदूर काम पर जा रहे थे. इसी दौरान गाड़ी का संतुलन बिगड़ने के कारण गाड़ी खाई में गिर गई, जिससे कई लोग चोटिल हुए हैं. हालांकि बड़ी जनहानि नहीं हुई है. मौका रहते ही सभी लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां कुछ लोगों के मामूली चोटें आई है और कुछ अत्यधिक घायल हैं, उनको अस्पताल में उपचार जारी है.