झुंझुनू. जिले में कोरोना के 60 नए केस मिले हैं. जिले में सबसे ज्यादा 33 केस चिड़ावा ब्लॉक से आए हैं. नए केस में चिकित्सा विभाग के दो कार्मिक भी संक्रमित मिले हैं. नए केस के साथ कोरोना मरीजों की तादाद 1700 को पार कर 1729 हो गई है.
जानकारी के अनुसार जिले में नए केस में चिड़ावा में 33, बुहाना में 10, खेतड़ी में आठ, नवलगढ़ में छह और झुंझुनू ग्रामीण के मंडावा क्षेत्र में 2 केस मिले हैं. वहीं एक केस सूरजगढ़ ब्लॉक का है. नवलगढ़ शहर में वार्ड 2 , 7 और 32 में एक एक केस तथा मुकुंदगढ़ में 2 केस आए हैं. वहीं एक केस बिरौल में मिला. इसी तरह बुहाना ब्लॉक में पचेरी खुर्द से 2, पचेरी कलां में 5, गुंती में 2 और एक केस और मिला है. दिल्ली के रोहिणी का एक व्यक्ति भी पॉजिटिव मिला है. इसी तरह झुंझुनू ग्रामीण के मंडावा इलाके के हेतमसर में 2 संक्रमित मिले हैं.
चिड़ावा का क्वॉरेंटाइन सेंटर बनेगा कोविड केयर सेंटर
सुपर स्प्रेडरों के संक्रमित मिलने के बाद दूसरी बार चिड़ावा ब्लॉक में 33 कोरोना संक्रमित मिले हैं. इनमें स्वास्थ्य विभाग के 2 कर्मचारी भी संक्रमित मिले हैं. इनमें 1 स्वास्थ्य कर्मी के परिवार में दो बच्चे व सास भी पॉजिटिव पाए गए हैं. बढ़ते केस के बाद चिकित्सा विभाग ने श्रीधर विवि में चल रहे क्वॉरेंटाइन सेंटर को अब कोविड-19 केयर सेंटर के रूप में परिवर्तित करने का निर्णय कर लिया है.