टोंक.मालपुरा उपखंड क्षेत्र के लावा गांव में खेती का कर रहे हरकेश कीर के छप्पर पोस झोपड़ी में अज्ञात कारणों से आग लग गई. इस बीच झोपड़ी के अंदर सो रहे छह माह के मासूम बालक नीरज कीर की आग से जलने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हरकेश कीर उस दौरान खेत में सब्जी तोड़ने का कार्य कर रहा था.
वहीं आग लगने की सूचना पर लावा सरपंच कमल कुमार जैन, पूर्व सरपंच छत्रपाल सिंह जाट सहित डिग्गी थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना की जानकारी ली. 6 माह का मासूम बालक नीरज को उसके पिता हरकेश कीर ने झोपड़ी में सुला कर बांध के पेटे में सब्जी तोड़ने के लिए गया था. अज्ञात कारणों से लगी आग में 6 माह का मासूम की जलकर मौत हो गई.