राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

राजस्थान रोडवेज में सात सालों से नहीं हुई भर्ती, 5740 पद खाली - राजस्थान रोडवेज में भर्ती

पिछले 7 से अधिक सालों से राजस्थान रोडवेज में भर्ती नहीं हुई है. राज्य सरकार चाहे तो प्रदेश के 5000 से अधिक युवाओं को रोडवेज में रोजगार दे सकती है. रोडवेज में 5740 पद रिक्त पड़े हैं.

jaipur news, posts vacant in roadways
राजस्थान रोडवेज में 5740 पद रिक्त

By

Published : Mar 30, 2021, 5:38 PM IST

जयपुर.देशभर में कोरोना वायरस का कहर मचा हुआ है. ऐसे में कोरोना के चलते देश की अर्थव्यवस्था बिगड़ गई है और बड़ी संख्या में लोग बेरोजगार हो गए हैं. ऐसे में जहां राजस्थान रोडवेज में एक तरफ बसों की संख्या घटती जा रही है. वहीं दूसरी तरफ बसों को चलाने वाले स्टाफ की संख्या में भी कमी लगातार देखने को मिल रही है. प्रदेश में परिवहन साधनों के लिए जनता की लाइफलाइन कही जाने वाली राजस्थान रोडवेज में युवाओं को भर्ती भी नजर नही आ रही है. हजारों पद रिक्त होने से बसों का संचालन भी अब कम हो गया है.

यह भी पढ़ें-बीकानेर: चुन्नी से हाथ बांधकर प्रेमी जोड़े ने नहर में एक साथ लगाई छलांग, दोनों की मौत

राज्य सरकार यदि इच्छा शक्ति दिखाएं तो इस समय पर प्रदेश के करीब 5000 युवाओं को राजस्थान रोडवेज में रोजगार भी दिया जा सकता है. रोडवेज के अंतर्गत पिछले 7 साल में करीब 6000 कार्मिक रिटायर हो चुके हैं. 7 वर्ष पहले रोडवेज के कर्मचारी और अधिकारियों के कुल स्टाफ की संख्या लगभग 20 हजार थी, लेकिन अब 14 हजार कार्मिक ही राजस्थान रोडवेज में काम कर रहे हैं. बड़ी संख्या में चालक और परिचालक और अन्य स्टाफ के रिटायर होने से बसों के संचालन पर भी असर लगातार पड़ रहा है.

रोडवेज में अंतिम भर्ती 2013 में हुई थी

राजस्थान रोडवेज में अंतिम भर्ती की बात करें तो रोडवेज में अंतिम भर्ती वर्ष 2013 में की गई थी. इसके बाद कोई भर्ती अभी तक राजस्थान रोडवेज में नहीं की गई है. इस कारण से बड़ी संख्या में पद रिक्त पड़े हुए हैं और विभाग के कैडर स्टाफ के हिसाब से बात करें तो स्वीकृत पदों में से वर्तमान में 5740 पद रिक्त चल रहे है. वहीं राजस्थान रोडवेज से जुड़े सूत्रों के अनुसार रोडवेज प्रशासन इनमें से 4960 पदों पर भर्ती करना चाहता है. इसे लेकर पिछले 3 साल में कई बार राज्य सरकार को प्रस्ताव भी भेजा जा चुका है, लेकिन मंजूरी नहीं मिलने से भर्ती नहीं हो पाई है.

जानिए कितने पद रोडवेज में खाली है

  • रोडवेज में कंडक्टर के 8893 पद स्वीकृत हैं, इनमें से 2682 पद खाली है.
  • आर्टिजन ग्रेड तृतीय के 1600 पद स्वीकृत हैं, इनमें 889 पद रिक्त हैं.
  • आर्टिजन ग्रेड द्वितीय के 1590 पद स्वीकृत हैं, इनमें 1029 पद रिक्त हैं.
  • कनिष्ठ अभियंता एके 54 पद स्वीकृत हैं, इनमें 49 पद रिक्त हैं.
  • कनिष्ठ अभियंता बीके 207 पद स्वीकृत हैं, इनमें 131 पद रिक्त हैं.
  • सहायक अभियंता निर्माण के 5 पद स्वीकृत हैं, इनमें से 4 पद रिक्त हैं.
  • कनिष्ठ विधि अधिकारी के 45 स्वीकृत हैं, इनमें से 36 पद रिक्त हैं.
  • स्टेनोग्राफर के 19 स्वीकृत पदों में से 18 पद रिक्त हैं.
  • कनिष्ठ लेखाकार के 230 स्वीकृत पदों में से 202 रिक्त हैं.
  • संगणक के 148 स्वीकृत पदों में से 64 पद रिक्त हैं.
  • क्लर्क ग्रेड द्वितीय के 1000 शिक्षक पद में से 632 पद रिक्त हैं.

ऐसे में अब साफ तौर पर जाहिर है, कि यदि राज्य सरकार चाहे तो 5000 से अधिक युवाओं को रोजगार भी दे सकती हैं. ऐसे में रोडवेज में यदि 5000 से अधिक युवाओं को रोजगार मिलता है, तो 5000 युवाओं के परिवार को भी सहारा मिल सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details