जालोर.प्रदेश की कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा पेश किए गए बजट की घोषणा की क्रियान्विति करते हुए जिले की शहरी निकाय की 55 मुख्य सड़कों का मेजर रिपेयर कार्य करवाया जाएगा, जिससे आमजन को राहत मिलेगी. जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि बजट घोषणा में राज्य के एक विशेष फंड का गठन करते हुए सार्वजनिक निर्माण विभाग के माध्यम से नगर परिषद जालोर की 20 किमी, नगर पालिका भीनमाल और सांचौर की 10-10 किमी मुख्य सड़कों के मेजर रिपेयर कार्य प्रस्तावित किए गए हैं.
शहरी निकायों की 55 सड़कों की होगी मेजर रिपेयरिंग यह भी पढ़ें-नाबालिग को शराब पिलाकर गैंग रेप, 2 लोग हिरासत में
बजट घोषणा की शीघ्र क्रियान्विति करने के लिए कमेटी का गठन किया गया हैं, जिसमें प्राथमिकता के आधार पर ऐसी सड़कों का चयन किया जाएगा, जो डिफेक्ट लाइबेलिटी पीरीयड में नहीं है और जिन पर सीवरेज एवं पेयजल योजना के लिए पाइपलाइन आदि का कार्य स्वीकृत नहीं है. जालोर नगर परिषद के आयुक्त महिपाल सिंह ने बताया कि सड़कों के प्राथमिकता अंकित करते हुए प्रस्ताव स्वायत्त शासन विभाग को भेजे गए हैं. उन्होंने बताया कि प्राथमिकता के आधार पर नगर परिषद जालोर के 19, नगर पालिका भीनमाल के 18 और नगर पालिका सांचौर के 18 क्षतिग्रस्त सड़कों का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा, जिससे राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप शहरी निकाय की सड़कों की मेजर रिपेयरिंग होने से आमजन को राहत मिलेगी.
शहरवासियों को गड्ढे से मिलेगी मुक्ति
जिला मुख्यालय की ज्यादातर सड़कों के अलावा भीनमाल और सांचोर शहर के मुख्य बाजारों में सड़कों क्षतिग्रस्त होने के कारण आवागमन करने वालों को परेशान होना पड़ता है. ऐसे में अगर बजट की घोषणा के अनुसार शहरी क्षेत्र की सड़कों की मरम्मत की जाएगी तो शहर के लोगों को सहूलियत मिलेगी और शहर में होने वाले हादसों में भी कमी आएगी.