राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

अजमेर: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत जून महीने में मिलेगा प्रति व्यक्ति 5 किलो अतिरिक्त अनाज

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत पात्र परिवारों को जून माह में प्रति व्यक्ति 5 किलो अतिरिक्त अनाज दिया जाएगा. इसके लिए विभाग ने तैयारियां कर ली है.

5 kg additional food grains, ajmer news
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत जून माह में प्रति व्यक्ति 5 किलो अतिरिक्त अनाज दिया जाएगा

By

Published : Jun 1, 2021, 1:25 AM IST

अजमेर.प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के माध्यम से जिले के पात्र परिवारों को जून माह में प्रति व्यक्ति 5 किलो अतिरिक्त अनाज दिया जाएगा. विभाग ने अनाज वितरण की तैयारी पूरी कर ली है. वहीं वितरण के बाद अगले माह के लिए भी विभाग ने अनाज की व्यवस्था राशन की दुकानों तक पहुंचाने की व्यवस्था कर ली है.

जिला रसद अधिकारी अंकित पचार ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के माध्यम से जिले के खाद्य सुरक्षा योजना से लाभान्वित होने वाले परिवारों को जून महा में अतिरिक्त अनाज दिया जाएगा. प्रति व्यक्ति 5 किलो गेहूं अतिरिक्त देय होगा. इस प्रकार महा जून 2021 में खाद्यान्न का दोहरा वितरण किया जाएगा. इसमें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत माह मई के पेटे बीपीएल, स्टेट बीपीएल एवं अंत्योदय परिवारों को 1 रुपये प्रति किलोग्राम तथा अन्य पात्र परिवारों को दो रुपए प्रति किलोग्राम की दर से वितरण किया जाएगा.

यह भी पढ़ें-सीएम अशोक गहलोत अब Koo App पर भी, 2 दिन में जुड़े 13 हजार फॉलोवर्स

साथ ही जिले के समस्त उचित मूल्य दुकानदार उपभोक्ता पखवाड़े के दौरान उचित मूल्य दुकान खुली रख कर कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए विभागीय निर्देश अनुसार राशन सामग्री वितरण करना सुनिश्चित करेंगे. बता दें कि योजना के अंतर्गत जुलाई माह में भी 5 किलो गेहूं अतिरिक्त मिलेगा. योजना से 4 लाख परिवार के 16 लाख व्यक्ति लाभान्वित होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details