अजमेर.प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के माध्यम से जिले के पात्र परिवारों को जून माह में प्रति व्यक्ति 5 किलो अतिरिक्त अनाज दिया जाएगा. विभाग ने अनाज वितरण की तैयारी पूरी कर ली है. वहीं वितरण के बाद अगले माह के लिए भी विभाग ने अनाज की व्यवस्था राशन की दुकानों तक पहुंचाने की व्यवस्था कर ली है.
जिला रसद अधिकारी अंकित पचार ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के माध्यम से जिले के खाद्य सुरक्षा योजना से लाभान्वित होने वाले परिवारों को जून महा में अतिरिक्त अनाज दिया जाएगा. प्रति व्यक्ति 5 किलो गेहूं अतिरिक्त देय होगा. इस प्रकार महा जून 2021 में खाद्यान्न का दोहरा वितरण किया जाएगा. इसमें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत माह मई के पेटे बीपीएल, स्टेट बीपीएल एवं अंत्योदय परिवारों को 1 रुपये प्रति किलोग्राम तथा अन्य पात्र परिवारों को दो रुपए प्रति किलोग्राम की दर से वितरण किया जाएगा.