सिवाना (बाड़मेर).उपकरण क्षेत्र में 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को कोरोना टीकाकरण को लेकर जागरूक किया जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में लोग वैक्सीनेशन को लेकर बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं. वहीं आज उपखंड क्षेत्र में 3720 लोगों ने कोरोना वैक्सीन की डोज ली. विशेष कोविड वेक्सीनेशन शिविर में 45 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. पदेन पंचायत, प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी पारसमल जीनगर ने बताया कि टिकाकरण शिविर में शाम तक कुल 372 लोगों को कोविशिल्ड की प्रथम डोज के टीकाकरण डॉ. आकाश बोङा के निर्देशन में एएनएम चरण बाई मीणा और आशा राजोतिया ने टीकाकरण किया.
सिवाना में 3720 लोगों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन जोरदार प्रचार-प्रसार और अथक प्रयास स्वरूप गांव में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के टिकाकरण का आंकड़ा बहुत कम था, जिसको लेकर पीईईओ पारसमल जीनगर के निर्देशन में ग्राम पंचायत में कार्यरत पंचायत सहायक तगाराम, शेराराम और बीएलओ अचलाराम, मदनलाल और त्रिलोकराम ने आमजन को कोविशिल्ड वैक्सीनेशन हेतु घर-घर जाकर जागरुक कर प्रेरित किया. नतीजन ग्राम पंचायत पर एक दिवसीय शिविर में लोगों ने बढ़-चढ़कर टीका लगवाया. सरपंच फतेहसिंह ने कोरोना गाइडलाइन की पालना के साथ सफल टीकाकरण शिविर आयोजित होने पर सभी कार्मिकों का आभार जताया.
यह भी पढ़ें-राजस्थान में कांग्रेस की 99 के जुगाड़ की सरकार, जिसकी बुनियाद अंतर्कलह पर है : पूनिया
मेल नर्स भोमाराम भील ने निगरानी कक्ष में सेवाएं दी. पेयजल की व्यवस्था ग्राम पंचायत प्रशासन द्वारा की गई. टीकाकरण शिविर में सरपंच फतेहसिंह डाबली, पीईईओ पारसमल जीनगर, डा. आकाश बोड़ा, मेलनर्स भोमाराम, एएनएम चरणबाई मीणा, आशा राजोतिया, पंचायत सहायक तगाराम, शेराराम, बीएलओ अचलाराम मेघवाल, मदनलाल मेघवाल त्रिलोकराम देवासी, अध्यापक रुपाराम मेघवाल, गोबराराम गर्ग, रमेश कुमार, हरचनराम, कनिष्ठ सहायक सावराराम, ई मित्र संचालक निर्मल कुमार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नर्मदादेवी, रेखादेवी, पुष्पादेवी, रतनकंवर, सहायिका भंवरीदेवी, आशा सहयोगिनी कमला, हीरोदेवी, इन्द्रादेवी, ग्राम साथिन पिंकीदेवी, सुरक्षा गार्ड जबराराम भील उपस्थित रहे.
रविवार को हुए टीकाकरण के आंकड़े
कोरोना की बीमारी से निपटने के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान में आज सिवाना उपखंड क्षेत्र में कुल 3720 लोगों को वैक्सीनेशन की डोज लगी. सिवाना उपखंड अधिकारी कुसुमलता चौहान ने बताया कि क्षेत्र के सीएचसी सिवाना में 296 और समदड़ी सीएचसी 190 लोगों को टीके लगे. वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र काठाड़ी में 280, मोतीसरा में 372, गोलियां चौधरियान में 180, अम्बो का बाड़ा में 436, कांखी में 100, धारणा में 220, राणी देशीपुरा में 460, पऊं में 178, अर्जियांना में 415, फूलन में 244, रामपुरा में 169 और लालाणा में 180 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगी.