राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

जयपुर के 33 निजी अस्पतालों को मिली पेड वैक्सीनेशन की अनुमति - कोरोना वैक्सीन की किल्लत

कोरोना वैक्सीन की किल्लतों के बीच जयपुर के 33 निजी अस्पतालों में पेड वैक्सीनेशन की चिकित्सा विभाग ने मंजूरी दे दी है. ये अस्पताल सीधे कंपनियों से खरीदकर टीका लगाएंगे.

private hospitals, Jaipur, paid vaccination
जयपुर के 33 निजी अस्पतालों को मिली पेड वैक्सीनेशन की अनुमति

By

Published : Jun 2, 2021, 2:41 PM IST

जयपुर.कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) की किल्लत की खबरों के बीच राजधानी जयपुर के 33 निजी अस्पतालों में पेड वैक्सीनेशन (Paid Vaccination) की चिकित्सा विभाग ने मंजूरी दे दी है. बताया जा रहा है कि ये अस्पताल सीधे कंपनियों से खरीदकर टीके लगाएंगे. हालांकि यहां वैक्सीनेशन करवाने पर लोगों को उसकी कीमत चुकानी होगी.

वैक्सीनेशन के लिए इन अस्पतालों को दी गई अनुमति

चिकित्सा विभाग ने ग्लोबल हार्ट, मोनिलेक अस्पताल, बंसल हॉस्पिटल, महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल, इम्पीरियल हॉस्पिटल, ज्योति नर्सिंग होम, चिरायु हॉस्पिटल, दीप हॉस्पिटल, आरएन मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल, मेक्सवैल हॉस्पिटल, सीतादेवी हॉस्पिटल, मरूधर हॉस्पिटल, अभिषेक हॉस्पिटल, होली फैमेली हॉस्पिटल, सोमानी हॉस्पिटल, सियाराम हॉस्पिटल, एक्सल केयर हॉस्पिटल, केकेएस यूरोलॉजी हॉस्पिटल, बालाजी मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल, अपोलो स्पेक्ट्रा हॉस्पिटल, शेखावाटी हॉस्पिटल, एशियन सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल, सुबेदार नानकसिंह मेमोरियल अस्पताल, निम्स मेडिकल कॉलेज, आदिनाथ ईएनटी हॉस्पिटल, सूर्या मदर एंड चाइल्ड केयर, खेतान हॉस्पिटल, सेवायतन हॉस्पिटल, क्रेडल चिल्ड्रन हॉस्पिटल, ईवा सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल, यूनिक हॉस्पिटल, जयपुर फर्टिलिटी सेंटर और बागडी हॉस्पिटल को वैक्सीनेशन सेंटर चलाने की अनुमति दी है.

बताया जा रहा है कि इन अस्पतालों ने पेड वैक्सीनेशन सेंटर (Paid Vaccination Center) के लिए चिकित्सा विभाग से अनुरोध किया था. इसके बाद विभाग ने इन अस्पतालों को वैक्सीनेशन सेंटर चलाने की अनुमति दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details