डूंगरपुर. जिले के सरकारी अस्पतालों में व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश शर्मा ने गुरुवार को अस्पतालों का आकस्मिक निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पतालों में कई तरह की अव्यवस्थाएं मिलीं और तीन डॉक्टर अनुपस्थित मिले, जिस पर उन्हें वहां से हटा दिया गया है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश शर्मा ने गुरुवार को जिले के सरकारी अस्पतालों का आकस्मिक निरीक्षण किया. सीएमएचओ ने जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गंधवापाल का निरीक्षण किया, इस दौरान अस्पताल में डॉ आर्यवीरसिह अनुपस्थित मिले, जिस पर डॉक्टर को वहां से हटाते हुए सीएमएचओ ऑफिस में उपस्थिति के निर्देश दिए हैं. वहीं अस्पताल में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें-Exclusive: कांग्रेस कह रही उपचुनाव के बाद गठित होगी कार्यकारिणी...इधर लेटर पैड पर बांटे जा रहे पद
इसके बाद उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करावाड़ा का निरीक्षण किया, जिसमें डॉ. प्रमोद धायल अनुपस्थित मिले. वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रास्तापाल में डॉ. बजरंग सेवड़ा भी अनुपस्थित मिले, जिस पर दोनों डॉक्टरों को हटाते हुए सीएमएचओ कार्यालय में उपस्थिति के निर्देश दिए गए हैं. तीनों ही असपतालों में कार्यवस्था के लिए वहां कार्यरत अन्य डॉक्टरों को व्यवस्थाएं बेहतर बनाने के निर्देश दिए हैं. सीएमएचओ ने बताया की हटाए गए तीनों डॉक्टरों को नई जगहों पर लगाया जाएगा, जिससे मरीजो को राहत मिले. वहीं सभी चिकित्साकर्मियों को अस्पताल में आने वाले सभी मरीज और उनके परिजनों को अच्छी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं.