अजमेर. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत अजमेर में 3.22 करोड़ रुपए लागत से साउंड एंड लाइट शो 3-डी प्रोजेक्शन मैपिंग शो से किंग एडवर्ड मेमोरियल ( केईएम ) में आयोजित किया जाएगा. इस शो के लिए उपकरण इंस्टॉलेशन का कार्य आरंभ हो गया है. अप्रैल के दूसरे सप्ताह में डेमो प्रदर्शन किया जाएगा. मई 2021 से शहरवासी एवं पयर्टक अजमेर के इतिहास-कला और संस्कृति से रूबरू हो सकेंगे.
यह भी पढ़ें-सीएम गहलोत ने Corona को लेकर चताई चिंता, कहा- पहले से खतरनाक, हेल्थ प्रोटोकॉल की पालना जरूरी
अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के 3.22 करोड़ रुपए लागत से 3-डी प्रोजेक्शन मैपिंग के माध्यम से अजमेर के इतिहास, कला एवं संस्कृति से रूबरू होंगे. इस शो के लिए सिविल वर्क का कार्य पूर्ण हो चुका है. साथ ही प्रोजेक्टर, स्पीकर, 3-डी लेजर लाइट इत्यादि उपकरण अजमेर पहुंच गए हैं. इनके इंस्टॉलेशन का कार्य आरंभ हो चुका है. शो के लिए बिजली का कनेक्शन ले लिया गया है. केबलिंग का कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है. केईएम के ब्लॉक दो के प्रथम तल पर प्रोजेक्शन के लिए प्रोजेक्टर इंस्टॉल किया जाएगा. बिजली इत्यादि जाने पर इन्वटर आदि भी लगाए गए हैं.