राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

जेडीए की कार्रवाई में 2 अवैध निर्माणाधीन बिल्डिंग सील - अवैध बिल्डिंग पर कार्रवाई

जेडीए की बीपीसी एलपी की बैठक हुई. इसमें 25 प्रकरणों का अनुमोदन किया गया. साथ ही जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने कार्रवाई कर दो अवैध निर्माणाधीन बिल्डिंग को सील किया है.

illegal under construction building sealed, JDA action
जेडीए की कार्रवाई में 2 अवैध निर्माणाधीन बिल्डिंग सील

By

Published : Jun 5, 2021, 9:52 AM IST

जयपुर. जयपुर विकास प्राधिकरण (Jaipur Development Authority) की 299वीं भवन मानचित्र समिति लेआउट प्लान की बैठक आयोजित हुई. इसमें 25 प्रकरणों का अनुमोदन किया गया. बैठक में आवासीय योजना, औद्योगिक प्रयोजनार्थ एकल पट्टा और निजी खातेदारी की योजना से संबंधित प्रकरणों का अनुमोदन किया गया. वहीं जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने जोन 4 और जोन 5 में जीरो सेटबैक में अवैध निर्माणाधीन 4-4 मंजिला इमारतों को सील किया है.

यह भी पढ़ें-जयपुर ग्रेटर नगर निगम की बैठक में मर्यादाएं हुईं 'कचरा'...आयुक्त ने पार्षदों पर लगाया पीटने का आरोप, महापौर ने कहा- स्टंट

जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने कार्रवाई करते हुए जोन 4 में गैर अनुमोदित योजना लाल बहादुर नगर में अवैध निर्माणाधीन (illegal under construction) 4 मंजिला इमारत पर कार्रवाई की. यहां जेडीए की अनुमति के बिना 200 वर्ग मीटर जमीन पर बायलॉज का गंभीर वायलेशन करते हुए निर्माण कार्य किया जा रहा था. इस संबंध में पूर्व में धारा 32, 33 जेडीए एक्ट के नोटिस देकर निर्माण कार्य भी रुकवाया गया था, लेकिन कोरोना काल में इस कार्य को बदस्तूर जारी रखा गया. ऐसे में जेडीए एक्ट की धारा 34 (क) में अवैध बिल्डिंग (illegal building) को ईटों की दीवार चुनवाकर सील किया गया है.

इसी तरह की कार्रवाई जोन 5 में न्यू सांगानेर रोड स्वेज फार्म स्थित रूप विहार कॉलोनी में कार्रवाई की गई है. जेडीए की अनुमति के बिना यहां चार मंजिला अवैध बिल्डिंग में 8 फ्लैट्स का निर्माण किया जा रहा था. यहां पहले अवैध निर्माण को रोकने के लिए धारा 32 जेडीए एक्ट का नोटिस दिया गया था. बावजूद इसके अवैध निर्माण कार्य जारी रखा गया है. ऐसे में बुधवार को जेडीए विजिलेंस ने सीलिंग की कार्रवाई को अंजाम दिया है. बता दें कि बीते 10 अप्रैल से अब तक जेडीए द्वारा अवैध निर्माण पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए 7 सीलिंग और 3 ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा चुकी है.

यह भी पढ़ें-पढ़ें- Corona Virus और आंकड़ों के बारे में बात न कर अपने मोहल्ले में Anti Virus माहौल बनाएं: बीएल सोनी

वहीं जेडीए में हुई बीपीसी एलपी की बैठक (meeting of bpclp) में जयपुर तहसील के अलग-अलग क्षेत्र में निजी खातेदारी की आवासीय योजना कृष्णाकुंज विला, कान्हा एंक्लेव द्वितीय, किसान ग्रीन रेजिडेंसी, कृष्णम रेजिडेंसी, द पार्क रॉयल, द रॉयल सिटी विस्तार के मानचित्रों का अनुमोदन किया गया है. वहीं औद्योगिक प्रयोजनार्थ एकल पट्टों के प्रकरणों का भी अनुमोदन किया गया. इसके अलावा कांग्रेस नेता परसराम मोरदिया से जुड़े प्रकरण को भी मंजूरी मिली. एकल पट्टे के प्रकरण में मोरदिया की पत्नी आवेदक है, जिसमें 7600 वर्ग मीटर से ज्यादा जमीन के एकल पट्टे को मंजूरी दी गई है. जेडीए की हाथोज करधनी योजना के नजदीक ये जमीन है. इसके साथ ही राधा स्वामी सत्संग भवन के प्रस्तावित पार्ट ए, बी, सी, डी, एफ में पार्ट जी को शामिल कर धार्मिक/ आध्यात्मिक संस्थान प्रयोजनार्थ एकल भूखंड का अनुमोदन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details