राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

15 विषयों के 177 स्कूल व्याख्याताओं को मिली नियुक्ति, शिक्षा निदेशक ने जारी किए पदस्थापन आदेश

राजस्थान लोक सेवा आयोग से चयनित होने के बावजूद भी लंबे अरसे से नियुक्ति की बाट जो रहे प्रदेश के 177 चयनित बेरोजगारों को आखिरकार व्याख्याता के पद पर नियुक्ति के आदेश जारी हो गए हैं.

bikaner news, school lecturers appointed
15 विषयों के 177 स्कूल व्याख्याताओं को मिली नियुक्ति

By

Published : Apr 1, 2021, 10:32 PM IST

बीकानेर. प्रदेश के सरकारी स्कूलों में व्याख्याता के खाली पदों को भरने की कवायद के बीच गुरुवार को 177 व्याख्याताओं को नियुक्ति दे दी गई है. दरअसल राजस्थान लोक सेवा आयोग के द्वारा चयनित होने के बाद भी लंबे समय से नियुक्ति की बाट जोह रहे 15 विषयों के 177 व्याख्याताओं की नियुक्ति के बाद प्रदेश के सरकारी स्कूलों में व्याख्याताओं के खाली पदों की कमी अब दूर होगी.

दरअसल एक पखवाड़े के भीतर दूसरी बार चयनित व्याख्याताओं को नियुक्ति दी गई है. इससे पहले 18 मार्च को 17 विषयों के 3770 व्याख्याताओं को भी नियुक्ति दी गई थी. शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने गुरुवार को इसके आदेश जारी किए है.

यह भी पढ़ें-ऑपरेशन क्लीन स्वीप : 58 ग्राम स्मैक के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

जारी आदेशों में वाणिज्य के 7, अर्थशास्त्र के 1, भूगोल के 20, हिंदी के 25, रसायन विज्ञान के 2, गृह विज्ञान के 3, समाजशास्त्र के 1, भौतिक विज्ञान के 17, गणित के 10, लोक प्रशासन के एक, पंजाबी के 1 इतिहास के 20 और अंग्रेजी के 8, संस्कृत के 34, राजनीतिक विज्ञान के 27, व्याख्याताओं को नियुक्ति दी गई है. इन नियुक्तियों के बाद लम्बे अरसे से नियुक्ति देने की मांग कर रहे बेरोजगारों में भी खुशी की लहर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details