उदयपुर. जिला पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अवैध शराब की बड़ी खेप को पकड़ा है. साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव पचार के निर्देश पर विशेष अभियान चलाकर इस लॉकडाउन के भीतर अवैध मादक पदार्थों के धरपकड़ के लिए अभियान चलाया गया है.
इस क्रम में कोटडा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए किराना दुकान की आड़ में शराब के गोदाम का भंडाफोड़ करते हुए करीब 144 कार्टून शराब जब्त कर एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.