जयपुर. 1998 के चयनित शिक्षकों के धरने के 140वें दिन जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक रामचंद्र पिलानिया और जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक रविन्द्र कुमार दोनों अधिकारी शिक्षकों से वार्ता करने पहुंचे. पहले दोनों अधिकारियों ने उनके पूरे मामले को जाना और फिर आश्वासन दिया कि उनकी मांग जायज है. वह शिक्षा मंत्री के सामने उनका पक्ष रखेंगे और शीघ्र ही उनसे वार्ता भी कराएंगे. जिला शिक्षा अधिकारियों के आश्वासन के बाद चयनित शिक्षक खुश नजर आए और उन्होंने दिवाली के त्यौहार को देखते हुए एकबारगी 15 दिन के लिए अपना धरना समाप्त कर दिया.
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार को 15 दिन का समय दिया जाता है अगर 15 दिन में सरकार हमारी मांग मान लेती है तब तो ठीक है. अन्यथा हमें यहीं पर फिर से ही धरना शुरु करना होगा. जिला शिक्षा अधिकारियों ने शिक्षकों को कहा है कि वह दिवाली के बाद शिक्षा मंत्री से उनकी वार्ता करा देंगे. आपको बता दें कि 1998 की तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में ये शिक्षक 21 साल से अपनी नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं. इनका कहना है कि कम अंक वालों को तो नौकरी दे दी गई और जिन शिक्षकों के अधिक अंक थे, वे आज भी अपनी नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं.