राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

निरीक्षण के दौरान प्रतापगढ़ जिला जेल में मिले 11 कैदी कोरोना पॉजिटिव

राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश शिवप्रसाद तम्बोली ने प्रतापगढ़ जिला कारागृह का निरीक्षण किया. इस दौरान जेल में 11 बंदी कोरोना पॉजिटिव मिले. इस दौरान न्यायाधीश शिवप्रसाद ने मरीजों को दवाई और साफ-सफाई से संबंधित निर्देश दिए.

prisoners Corona positive, Pratapgarh District Jail
निरीक्षण के दौरान प्रतापगढ़ जिला जेल में मिले 11 कैदी कोरोना पॉजिटिव

By

Published : May 29, 2021, 10:59 PM IST

प्रतापगढ़.राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार शनिवार को अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश शिवप्रसाद तम्बोली सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने जिला कारागृह का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान हाई कोर्ट एवं हाई पावर कमेटी द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत बंदियों को जमानत आवेदन भरवाए जाने के संबंध में जानकारी दी गई है. साथ ही जेल की साफ-सफाई और भोजन व्यवस्था का जायजा लिया गया है.

सचिव ने बंदियों को नियमित रूप से मास्क पहनने और नियमित रूप से सैनिटाइज करने के निर्देश दिए. प्रथम बार अपराध करने वाले बंदियों के साथ संवाद भी किया एवं उनके विधिक अधिकारों की जानकारी भी दी. जेल डिस्पेंसरी में हरिसिंह मेल नर्स पाए गए. जिनके चिकित्साधिकारी के बारे में जानकारी लेने पर बताया गया कि डॉ. हितेश जोशी की ड्यूटी जेल डिस्पेंसरी पर लगाई हुई है. जेल में 11 कोरोना पॉजिटीव बंदी मिले. इस संबंध में सचिव द्वारा जेल प्रशासन को निर्देश दिए गए कि सभी पॉजिटिव बंदियों को नियमित रूप से दवाइयां और मास्क दिए जाएं.

यह भी पढ़ें-politics on corona vaccination: पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी बोले गहलोत सरकार भाजपा- कांग्रेस देखकर लगवा रही वैक्सीन

किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं बरती जाएं. जेल प्रशासन ने बताया कि जिला कारागृह में 325 बंदियों की क्षमता है. वर्तमान में 279 बंदी जेल में मौजूद है. सभी 279 कैदियों का कोरोना टेस्ट करवाया जा चुका है, जिसमें से 11 बंदी पॉजिटिव आए हैं. अन्य सभी बंदी की रिपोर्ट नेगेटीव आई है. सभी बंदियों का टीकाकरण भी हो चुका है. निरीक्षण में कोई भी बंदी गंभीर रूप से बीमार नहीं पाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details