प्रतापगढ़.राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार शनिवार को अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश शिवप्रसाद तम्बोली सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने जिला कारागृह का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान हाई कोर्ट एवं हाई पावर कमेटी द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत बंदियों को जमानत आवेदन भरवाए जाने के संबंध में जानकारी दी गई है. साथ ही जेल की साफ-सफाई और भोजन व्यवस्था का जायजा लिया गया है.
सचिव ने बंदियों को नियमित रूप से मास्क पहनने और नियमित रूप से सैनिटाइज करने के निर्देश दिए. प्रथम बार अपराध करने वाले बंदियों के साथ संवाद भी किया एवं उनके विधिक अधिकारों की जानकारी भी दी. जेल डिस्पेंसरी में हरिसिंह मेल नर्स पाए गए. जिनके चिकित्साधिकारी के बारे में जानकारी लेने पर बताया गया कि डॉ. हितेश जोशी की ड्यूटी जेल डिस्पेंसरी पर लगाई हुई है. जेल में 11 कोरोना पॉजिटीव बंदी मिले. इस संबंध में सचिव द्वारा जेल प्रशासन को निर्देश दिए गए कि सभी पॉजिटिव बंदियों को नियमित रूप से दवाइयां और मास्क दिए जाएं.