राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

भोपालगढ़: बंधड़ा में नए कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि...पूर्ण लॉकडाउन घोषित - चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिलीप चौधरी

भोपालगढ़ चिकित्सा ब्लॉक के बंधड़ा गांव में एक कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है. जिसके बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 56 हो गई है. फिलहाल, उप जिला कलेक्टर के आदेश पर गांव में पूर्ण लॉकडाउन घोषित किया गया है.

jodhpur news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, जोधपुर न्यूज
बंधड़ा में 1 नए कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि, आंकड़ा पहुंचा 56 पर

By

Published : Jul 24, 2020, 8:10 PM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर). जिले के भोपालगढ़ चिकित्सा ब्लॉक क्षेत्र के बंधड़ा गांव में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद ब्लॉक में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 56 पर पहुंच चुकी है. 23 कोरोना पॉजिटिव भोपालगढ़ चिकित्सा ब्लॉक में ही पाए गए हैं.

वहीं, कोरोना मरीजों का इलाज भोपालगढ़ के डॉक्टरों के निर्देशन में चल रहा है. बता दें कि पिछले कई दिनों से जिन कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा था वह अब ठीक हो चुके हैं. कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों को देखते हुए मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिलीप चौधरी की अगुवाई में चिकित्सा विभाग की टीम पॉजिटिव मरीजों के यहां पूरी व्यवस्था करने में लगी हुई है.

इस दौरान पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने वाले सभी व्यक्तियों की जांच की जा रही है. साथ ही उनका सैंपल भी लिया जा रहा है. बता दें कि गांव में उप जिला कलेक्टर सुखाराम पिंडेल की ओर से गांव में पूर्ण लॉक डाउन घोषित कर दिया गया है.

पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की ट्रैवल हिस्ट्री की भी जानकरी ली जा रही है. जिसके बाद उनका चिकित्सा विभाग की ओर से जांच सैंपल लेने की भी कवायद शुरू जा रही है.

पढ़ें:जोधपुर: कोरोना केस मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप, खेतनगर को किया गया सील

मुख्य ब्लॉक चिकित्सा प्रभारी अधिकारी ने बताया कि भोपालगढ़ चिकित्सा विभाग ब्लॉक क्षेत्र में सभी गांवों में कोरोना पॉजिटिव मरीज आने के बाद अभी तक 7200 ग्रामीणों की जांच सैंपल लिए जा चुके हैं. ऐसे में भोपालगढ़ क्षेत्र में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बहुत कम आ रही है. क्षेत्र की चिकित्सा विभाग की टीमें लगातार सक्रिय होकर अपना कार्य कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details