इंदौर: प्लास्टिक फैक्ट्री में चाकू मारकर युवक की हत्या - इंदौर में युवक की हत्या
इंदौर। भवर कुआं थाना क्षेत्र के श्रीजी इंडस्ट्रीज प्लास्टिक फैक्ट्री में बुधवार को एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. प्लास्टिक फैक्ट्री के मजदूरों में पहले विवाद हुआ और बात इतनी बढ़ी कि चाकू चल गए. वहीं दिनदहाड़े दो गुटों के बीच हुए विवाद के चलते एक युवक की मौत, और दूसरा गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. शिवांशु नाम के युवक का दीपक से पुरानी रंजिश के चलते और फैक्ट्री में काम करने को लेकर विवाद चल रहा था. बुधवार को एक गुट ने अपने भाईयों के साथ दुसरे गुट के लोगों पर चाकुओं से हमला कर दिया. इस घटना में एक गुट के युवक की ज्यादा खून बहने से मौके पर ही मौत हो गई, वहीं बचाव में आया युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST