कांग्रेस नेता ने क्यों कहा भाजपा 50 से ज्यादा सीट जीती तो अपना मुंह काला कर लूंगा ?, जानें - शिवपुरी न्यूज
शिवपुरी। नरवर में चुनावी पारा चढ़ा हुआ है. नेतागण प्रचार-प्रसार के लिए नरवर पहुंच रहे हैं. बीते रोज कांग्रेस नेता फूलसिंह बरैया नरवर प्रचार-प्रसार के लिए नरवर पहुंचे. जहां फूलसिंह बरैया ने दावा किया कि अगले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 50 सीटें भी नहीं मिलेंगी, अगर भाजपा को आगामी विधानसभा चुनाव में 50 से ज्यादा सीटें मिल जाए तो वह खुद अपने हाथ से भोपाल के राजभवन के सामने अपना मुंह काला कर लेंगे. फूल सिंह बरैया ने कहा कि यह बात उनके द्वारा लिखित तौर पर भी भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को दी गई है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST