वीरेन्द्र खटीक ने जनता के सिर बांधा यूपी की जीत का सेहरा, कहा- योगी राज्य में खत्म हुई गुंडागर्दी - up assembly election result 2022
सागर। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र खटीक ने यूपी सहित चार राज्यों में भाजपा की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए इसे जनता की जीत बताया. उनका कहना है कि, यूपी में गुंडागर्दी को खत्म करने के साथ-साथ विकास कार्य और जनता के विश्वास की जीत हुई है. उसके साथ ही भाजपा की सीटें पिछले चुनाव में कम होने पर उन्होंने कहा कि, हम फिर से सरकार बना रहे हैं, यह बड़ी सफलता है. वहीं प्रशासनिक मशीनरी के दुरुपयोग को लेकर वीरेंद्र खटीक ने कहा कि सफलता, सफलता होती है. असफल रहने वाले लोग टीका टिप्पणी करते हैं. जनता ने हमें फिर काम करने का मौका दिया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST